यह भी पढ़ें
Oats Idli Recipe: तुरंत वजन कंट्रोल करती है ओट्स की इडली, ये है बनाने का आसान तरीका
आपको बता दें कि सत्तू बिहार की प्रसिद्ध ड्रिंक (Sattu Drink) है। माना जाता है कि इसका सेवन पेट को ठंडक पहुंचाने में मददगार है। तेज गर्मी में धूप और लू से बचने के लिए सत्तू का सेवन किया जाता है। वैसे तो सत्तू के लड्डू, पराठे समेत कई चीजें तैयार की जाती है लेकिन गर्मी में अधिकतर सत्तू के ठंडे ड्रिंक्स पीना प्रिफर किया जाता है। इसमें मीठा और नमकीन दोनों ही ड्रिंक का स्वाद लेना पसंद करते हैं। भीषण गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए आप इन ड्रिंक्स को पी सकते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं घर पर ही सत्तू बनाने की विधि। तो जानिए— यह भी पढ़ें
Raw Mango Techa Recipe : कच्चे आम का ठेचा देखते ही आ जाता है मुहं में पानी, जानिए घर पर बनाने का देसी तरीका
सत्तू बनाने के लिए सामग्री (Sattu Drink Ingredients)चने का सत्तू – आधा कप
पोदीना के पत्ते – 10
नीबू – आधा नीबू (2 छोटी चम्मच नीबू का रस)
हरी मिर्च – आधी
भुना जीरा – आधा छोटी चम्मच
काला नमक – आधा छोटी चम्मच
सादा नमक – एक चौथाई छोटी चम्मच या स्वादानुसार
यह भी पढ़ें
सरकार कर रही जमकर शराब पीने की अपील, लेकिन लोग पचा नहीं पा रहे, जानिए क्यों
नमकीन सत्तू ड्रिंक बनाने की विधि (sattu making recipe)सबसे पहले पुदीना पत्तों को धो लीजिए। इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए। साथ ही हरी मिर्च और प्याज को भी बारीक-बारीक काटकर रख लीजिए। अब सत्तू ड्रिंक बनाना शुरू कीजिए। सबसे पबले एक बाउल में ठंडा पानी लीजिए फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके सत्तू डालिए और घोलते जाइए।
यह भी पढ़ें