यह भी पढ़ें
PM मोदी के व्हाइट हाउस डिनर में परोसी गई पटेल वाइन, जानिए कितनी खास है ये
गोरखाली आलू चटनी बनाने के लिए सामग्री (gorkhali aloo chutney ingredients)3 आलू
1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
1 बड़ा चम्मच तिल
1 छोटा चम्मच मेथी दाना
1 छोटा चम्मच धनिया के बीज
1/4 कप इमली का गूदा
1 टमाटर
1 प्याज
3-4 हरी मिर्च
2-3 लाल मिर्च
नमक स्वाद अनुसार
यह भी पढ़ें
Food Combinations: हमेशा हेल्दी रहना चाहते हैं तो भूलकर भी नहीं खाएं ये 6 चीजें
नेपाली आलू चटनी बनाने की आसान विधि (Nepali aloo chutney recipe)नेपाली आलू की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले 3 आलू को उबाल लें। ठंडे होने पर छिलके अलग करके एक बाउल में निकाल लीजिए। अब आलुओं को छोटे-छोटो टुकड़ों में काट लीजिए। फिर एक पैन को गैस पर चढ़ाइए और इसमें तिल डालकर रोस्ट कीजिए। हल्का भुन जाने पर इसमें धनिया के बीज, सूखी लाल मिर्च भी रोस्ट कर लीजिए। अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए। आप चाहे तो भूनने के बाद मिक्सी में डालकर भी इनका पेस्ट बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें