bell-icon-header
रैसिपीज

Mushroom masala Veg: बच्चों की हड्डियां मजबूत करती है मशरूम मसाला सब्जी, जानिए बनाने का आसान तरीका

Mushroom Masala Recipe : सनड्राईड मशरूम में विटामिन डी भरपूर मात्रा होता है जो आपके बच्चे की हड्डी को मजबूत करने में मदद करता है।

Jun 19, 2023 / 02:05 pm

Anil Kumar

Mushroom Masala Sabji Recipe

Mushroom Masala Recipe: बच्चे अक्सर टेस्टी खाना खाने की मांग करते हैं। हालांकि, खाना टेस्टी होने साथ ही बच्चों को खिलाया जाने वाला खाना हेल्दी भी होना चाहिए। ऐसे में आप उन्हें मशरूम मसाला सब्जी बनाकर खिला सकते है। यह सब्जी स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है। आपको बता दें कि सनड्राईड मशरूम में विटामिन डी भरपूर मात्रा होता है जो आपके बच्चे की हड्डी को मजबूत करने में मदद करता है। ऐसे में यदि बच्चे और बड़े टेस्टी खाने की मांग करें तो उन्हें यह स्पेशल मशरूम मसाला सब्जी बनाकर खिलाएं। तो आइए जानते हैं यह सब्जी बनाने का आसान तरीका—
यह भी पढ़ें

Gobhi Pakoda : दोगुना हो जाएगा मौसम का मजा! शाम की चाय के साथ ऐसे बनाकर खाएं गोभी के चटपटे पकौड़े


मशरूम मसाला सब्जी बनाने की सामग्री (Mushroom masala Ingredients)
100 ग्राम सन ड्राईड मशरूम
2-3 प्याज
3-4 लौंग
3-4 काली मिर्च
1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
10-12 लहसुन की कलियां
अदरक का छोटा टुकड़ा
2-3 सूखी लाल मिर्च
1 तेजपत्ता
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
बटर
धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
यह भी पढ़ें

Bread Spring Roll : आपको हमेशा याद रहेगा लाजवाब टेस्ट, घर पर ऐसे बनाकर खाएं ब्रेड स्प्रिंग रोल


मशरूम मसाला सब्जी बनाने की रेसिपी (Mushroom Masala Recipe)
सबसे पहले मशरूम को साफ करके दो भागों में काट लें। इसके बाद लहसुन, प्याज और अदरक को अच्छी तरह से छील कर टुकड़ों में काट लें। इसके साथ में हरी मिर्ची दो लें। इसके बाद पैन में तेल गर्म करें और उसमे सूखी लाल मिर्च डालें। इसके साथ में दो चम्मच धनिया के बीज डालकर रोस्ट करें। जब धनिया भून जाए तो कटे हुए प्याज के टुकड़े, हरी मिर्ची और अदरक का टुकड़ा डाल दें। अच्छी तरह से प्याज को भूनें। जब ये हल्के से ट्रांसपैरेंट हो जाए तो इसमे कुछ टुकड़े फ्रेश नारियल के डाल दें। करीब एक मिनट तक भूनने के बाद गैस की फ्लेम बंद कर दें और इसे मिक्सी के जार में निकाल लें। ठंडा होने पर बारीक पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।
यह भी पढ़ें

Kaddu ki sabji : दोगुना हो जाएगा लंच करने का मजा! इस तरह बनाएं रसेदार कद्दू की टेस्टी सब्जी


इसके बाद पैन में फिर से तेल डालें और दालचीनी, काली मिर्च, तेज पत्ता, लौंग को तेल में डालें। खड़े मसालों के भूनने के बाद इसमे कटे हुए मशरूम डाल दें। तेल में मशरूम जब भुन जाए तो लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालें। एक मिनट तक भूनने के बाद तैयार पेस्ट को डाल दें। साथ में बारीक कटे हुए टमाटर डालें। नमक डालकर टमाटर गलने तक पकाएं। जब टमाटर गल जाए तो पानी डालकर ढंक दें। करीब 15-20 मिनट तक ग्रेवी को गाढ़ा हो जाने दें। फिर फ्रेश बारीक हरी धनिया डालकर गर्मगर्म रोटी या परांठे के साथ खिलाएं।

Hindi News / Recipes / Mushroom masala Veg: बच्चों की हड्डियां मजबूत करती है मशरूम मसाला सब्जी, जानिए बनाने का आसान तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.