यह भी पढ़ें
Aloo Uttapam Recipe: चावल के बैटर के बिना भी बना सकते हैं स्वादिष्ट आलू उत्तपम, जानिए नई रेसिपी
बनारसी कचौड़ी सब्जी बनाने के लिए सामग्री (Banarasi Kachori Sabji Ingredients)2 कप आटा
1.2 कप उड़द दाल
1.2 कप फ्राई किया हुआ पनीर
3 उबले हुए आलू
1.2 कप उबला हुआ चना
1 टमाटर का पेस्ट
1 कटा हुआ प्याज
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
जरुरत अनुसार तेल
स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़ें
Chicken Biryani Recipe : ईद पर खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना, कढ़ाही में ही ऐसे बनाएं चिकन बिरयानी
बनारसी कचौड़ी सब्जी बनाने की विधि (Banarasi Kachori Sabji Recipe)बनारसी कचौड़ी बनाने के लिए भीगी हुई उड़द दाल को पीसकर आटा के साथ मिक्स करें। फिर इसमें एक चम्मच तेल, स्वादानुसार नमक और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह गूंथकर आटे को 10 मिनट के लिए अलग रख दें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें जीरा डालें। इसके बाद कड़ाही में धनिया पाउडर, कटी हुई प्याज, गरम मसाला, टमाटर प्यूरी और लाल मिर्च पाउडर डालकर चलाते हुए पकाएं। जब प्यूरी अच्छी तरह से पककर उबलने लगे तो उसमें उबले हुए आलू, फ्राइड पनीर और रातभर पहले से पानी में भीगाकर उबाले हुए चने डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए पका लें। इसके बाद सब्जी में जरूरत अनुसार पानी और स्वादानुसार नमक मिलाकर 10 मिनट तक ढककर पकाएं। सब्जी को बीच-बीच में चलाते रहें ताकि वो कड़ाही से न लगे। सब्जी पकने के बाद उसमें कसूरी मेथी डालकर ढंककर रख दें।
यह भी पढ़ें