must read : Viral Video मंत्री जीतू पटवारी ने विधायक को दिया दो बार धक्का स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान
रेलवे में वर्ष 2014 से बाद महत्व दिया जाने लगा। पहली बार 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता को लेकर आयोजन हुआ। हर वर्ष रेलवे 16 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाने लगी। इतना ही नहीं, IRCTC ने दो सदस्यों के दल को देश के हर स्टेशन पर भेजने की शुरुआत की। पिछली बार पश्चिम रेलवे 5वें नंबर पर था, जबकि इस बार स्थिति गिरकर ये 10वें नंबर पर पहुंचा है।
रेलवे में वर्ष 2014 से बाद महत्व दिया जाने लगा। पहली बार 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता को लेकर आयोजन हुआ। हर वर्ष रेलवे 16 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाने लगी। इतना ही नहीं, IRCTC ने दो सदस्यों के दल को देश के हर स्टेशन पर भेजने की शुरुआत की। पिछली बार पश्चिम रेलवे 5वें नंबर पर था, जबकि इस बार स्थिति गिरकर ये 10वें नंबर पर पहुंचा है।
must read : Gandhi Jayanti 2019: VIDEO मध्यप्रदेश में 150 साल बाद भी जिंदा है बापू सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्टेशन पिछड़ा रतलाम रेलवे स्टेशन की बात करें तो पिछली बार ये 108 रेकिंग पर था, जबकि इस बार 8 पायदान उपर होकर 100 पर है। इसी प्रकार इंदौर की बात करें जहां स्वच्छता पर प्रतिमाह करीब 20 से 30 लाख रुपए व्यय हो रहे है वो इस बार 133 नंबर पर है तो पिछली बार 33 नंबर पर था। जबकि इस बार ये गिर गया है। इसी प्रकार नागदा 92 नंबर था जबकि इस बार पिछड़ गया है। उज्जैन की बात करें तो पिछली बार 199 नंबर पर था, जबकि इस बार तो बेहद खराब नंबर है। इसी प्रकार स्थिति अन्य स्टेशनों की है।
must read : करवा चौथ 2019 : पति से मिलेगा सम्मान, बस करें यह एक उपाय VIDEO रतलाम में बारिश से टेंट उडे़ शरद पूर्णिमा 2019 : व्रत, पूजा विधि, मुहूर्त, कथा, यहां पढे़ं
रतलाम में गैंगरैप के आरोपी का बढ़ाया पुलिस रिमांड मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन की रैंकिंग रतलाम 100
इंदौर 133
नीमच 242
दाहोद 193
उज्जैन 530
चित्तौडग़ढ़ 488
नागदा 421 must read :
इंदौर 133
नीमच 242
दाहोद 193
उज्जैन 530
चित्तौडग़ढ़ 488
नागदा 421 must read :