रतलाम

VIDEO कांग्रेस नेताओं की सिटी इंजीनियर से हॉट टॉक

शहर में पीएम आवास योजना की किश्त व ऊंकाला रोड पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर निगम में सोमवार को ज्ञापन देने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास से जमकर विवाद हो गया।

रतलामJul 21, 2020 / 09:25 pm

Ashish Pathak

कांग्रेस

रतलाम. शहर में पीएम आवास योजना की किश्त व ऊंकाला रोड पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर निगम में सोमवार को ज्ञापन देने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास से जमकर विवाद हो गया। हॉट टॉक के बीच ज्ञापन दिया गया व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बीच बचाव किया।
आयुक्त पहुंचे अचानक धोलावाड़ मोरवानी, तो खुला यह राज

दोपहर करीब 12 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष कटारिया व कांगे्रस सेवादल कार्यकर्ता कुछ लोगों को लेकर नगर निगम पहुंचे। यहां पर पहले नारेबाजी की गई। इस दौरान आयुक्त को सूचना दी गई कि आकर ज्ञापन ले। करीब 20 मिनट तक आयुक्त जब ज्ञापन लेने नहीं आए तो जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी गई। इस बीच आयुक्त ने सूचना भेजी की वे एक जरूरी बैठक की तैयारी कर रहे है व जल्दी आकर ज्ञापन लेंगे।
BREAKING सितंबर 2020 तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

सड़क को लेकर हुआ विवाद
इस बीच जब आयुक्त झारिया ज्ञापन लेने आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारियों की बात सुनना शुरू ही किया था कि सिटी इंजीनियर व्यास ने कह दिया कि सड़क स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत मंजूर है। जब योजना लागू होगी तब ही सड़क का निर्माण होगा। इस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कटारिया व सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा नाराज हो गए। मिश्रा व व्यास के बीच जोरदार हॉटटॉक हुई। इस बीच आयुक्त व कटारिया ने मिश्रा को शांत किया। आयुक्त ने व्यास को अपने कमरे में जाने को कहा।
मध्यप्रदेश में बीज से लेकर खाद का संकट गहराया

https://youtu.be/jPGMGlsx_ZM
आयुक्त ने दिया आश्वासन
बाद में आयुक्त झारिया ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ आए आमजन को यह भरोसा दिया कि पीएम आवास योजना में परीक्षण चल रहा है। परीक्षण जल्दी समाप्त होगा व जो पात्र पाया जाएगा उनको किश्त जारी कर दी जाएगी। इस दौरान सेवादल महिला अध्यक्ष संगीता कांकरिया, सेवादल प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास, पूर्व पार्षद नासीर कुरेशी, मुबारिक खान आदि उपस्थित थे।
महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा ‘तुम भी जी लोगे’

डीजल शेड का पहला बिजली इंजन शेड से रवाना

रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी खुश खबर

Hindi News / Ratlam / VIDEO कांग्रेस नेताओं की सिटी इंजीनियर से हॉट टॉक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.