सबसे खास बात यह भी है कि वर्तमान में जो सिटिंग श्रेणी की वंदे भारत इंदौर सहित देश में चलाई जा रही है, उसकी ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी 1128 सीटें बनी हुई है। इस वजह से भी दिल्ली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत को रतलाम होकर चलाने की उम्मीद है।
दिल्ली से कोलकाता के बीच भी चलेगी
बताया जा रहा है कि स्लीपर श्रेणी की दो वंदे भारत दिसंबर के अंत तक तैयार हो जाएंगी। उनमें से एक दिल्ली-रतलाम-मुंबई और दूसरी दिल्ली से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी। 16-16 कोच की इन वंदे भारत ट्रेनों को चलाने के पहले सितंबर के महीने में ट्रायल किया जाएगा। उसके बाद अगले वर्ष जनवरी से इन ट्रेनों को संबंधित रूट पर चला दिया जाएगा। नई दिल्ली-रतलाम-मुंबई रेल मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन चलाने के पहले रतलाम रेल मंडल में नागदा से लेकर गोधरा तक के सेक्शन में तेजी से रख-रखाव का कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी राहत ! वंदे भारत, शताब्दी-हमसफर में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले