इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
08 दिसम्बर को अहमदाबाद से चली अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस (19421) वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, प्रयागराज राजमबाग, ज्ञानपुर, वाराणसी एवं काशी रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। 10 दिसम्बर को पटना से चलने वाली पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस (19422) वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर से चलेगी। यह ट्रेन काशी, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी।
यह भी पढ़े – दर्दनाक: मां पिता करते रहे काम, घर में जिंदा जल गए मासूम बेटा-बेटी यह ट्रेनें हुई रद्द
- उधना-बनारस एक्सप्रेस (20961)- 10 दिसंबर को उधना से नहीं चलेगी।
- बनारस-उधना एक्सप्रेस (20962 )- 11 दिसंबर को बनारस से रद्द।
- वेरावल-बनारस एक्सप्रेस (12945)- 9 दिसंबर को वेरावल से नहीं चलेगी।
- बनारस-वेरावल एक्सप्रेस (12946): 11 दिसंबर को बनारस से रद्द।