bell-icon-header
रतलाम

ट्रेन दुर्घटना : कई ट्रेन 8 से 10 घंटे चल रही लेट, कई को किया कैंसल

मुंबई – रतलाम – नई दिल्ली राजधानी ट्रैक पर देर रात हुई बड़ी ट्रेन दुर्घटना का असर रतलाम रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है। यहां पर आने वाली कई ट्रेन 8 से 10 घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा कई यात्री ट्रेन को रेलवे ने कैंसल कर दिया है।

रतलामNov 01, 2022 / 10:16 am

Ashish Pathak

BREAKING NEWS First strangled the woman, then did this work, see VIDEO

रतलाम. मुंबई – रतलाम – नई दिल्ली राजधानी ट्रैक पर देर रात हुई बड़ी ट्रेन दुर्घटना का असर रतलाम रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है। यहां पर आने वाली कई ट्रेन 8 से 10 घंटे देरी से चल रही है। यात्री प्लेटफॉर्म पर आकर परेशान हो रहे है।
मुंबई – रतलाम – नई दिल्ली राजधानी ट्रैक पर देर रात हुई बड़ी ट्रेन दुर्घटना का असर रतलाम रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है। मुंबई और बड़ोदा रेलवे स्टेशन के मध्य अंकलेश्वर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे को बिजली से चलाने वाले तार ट्रेन में फंसकर टूट गए है। करीब तीन किलोमीटर की रेल लाइन के बिजली तार जिनको रेलवे की तकनीकी भाषा में ओएचई तार कहा जाता है टूट गए है। दुर्घटना के बाद रेलवे ने रखरखाव कार्य शुरू किया है, लेकिन इसके सुधार केे दौरान समय पर चलने वाली कई ट्रेन अब लेट हो गई है।
इन ट्रेन की गति पर आया असर

रतलाम आने वाली बांद्रा – जयपुर सुपरफास्ट करीब ११ घंटे देरी से चल रही है। इसी प्रकार मुंबई सेंट्रल – अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल तय समय से 10 घंटे देरी से चल रही है। मुंबई सेंट्रल – जयपुर एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से चल रही है। इसी प्रकार उधना – बनारस स्पेशल ट्रेन करीब 1 घंटे देरी से चल रही है। दौंड – पुना – इंदौर एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से चल रही है।
इन ट्रेन को किया कैंसल

ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे ने कई यात्री ट्रेन को पूरी तरह से कैंसल कर दिया है। इसमे अंकलेश्वर – भरुच, भरुच – आनंद, वलसाड – बड़ोदा, भरुच – सूरत, बड़ोदा – सूरत यात्री ट्रेन शामिल है।
यात्री हो रहे परेशान

इधर ट्रेन दुर्घटना की सूचना नहीं मिलने पर रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री परेशान हो गए। माइक से रेलवे ने प्रचार किया कि ट्रेन देरी से आएगी, लेकिन ये नहीं बताया गया कि कितनी देरी से आएगी। जब बाद में यात्रियों ने विरोध जताया तो उनको सूचना दी गई ट्रेन 8 से 10 घंटे देरी से आएगी। कई यात्रियों ने अपने टिकट को कैंसल करवा लिया। दुर्घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में नाश्ता से लेकर भोजन की व्यवस्था की है।

Hindi News / Ratlam / ट्रेन दुर्घटना : कई ट्रेन 8 से 10 घंटे चल रही लेट, कई को किया कैंसल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.