bell-icon-header
रतलाम

Neemuch News : हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर काम कर रही यातायात पुलिस, Video

फोरलेन पर दस्तावेज की जांच के लिए रोकना गलत नीमच़ में हाईवे पर जा रही यातायात पुलिस, वसूली के टारगेट पूरे करने का प्रेशर

रतलामFeb 03, 2024 / 01:14 pm

Ashish Pathak

Traffic police working against the order of the High Court

नीमच. देश में नेशनल हाईवे हो या स्टेट हाईवे, इन पर तेज गति से वाहन दौड़ते है। जब तक कोई तस्करी से जुड़ा बड़ा इनपुट नहीं हो, तब तक पुलिस इन वाहनों को नहीं रोक सकती, इस मामले में कोर्ट के साफ व सख्त आदेश है, लेकिन नीमच की यातायात पुलिस स्वयं को कोर्ट के आदेश से बड़ा मानती है। भले पूरे शहर के यातायात की हालात वर्षो से खराब हो, हमारी यातायात पुलिस शहर को छोडकऱ नीमच – चित्तौडगढ़़ रोड पर नेशनल हाईवे पर जाकर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के पहिंए पर ब्रेक लगवाकर इनके दस्तावेज खंगाल रही है। कुछ यात्रियों ने तो इस पर नाराजगी जताते हुए यातायात पुलिस के जवानों को जमकर खरीखोटी भी सुनाई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8s36v8

लेबड़ से लेकर नयागांव तक नेशनल हाईवे है। मध्यप्रदेश की सीमा इस नेशनल हाईवे पर जावद के नयागांव में जाकर समाप्त होती है व राजस्थान की शुरूआत होती है। इसी मार्ग का उपयोग यात्री चित्तौडगढ़़, जयपुर, उदयपुर, अजमेर से लेकर नई दिल्ली तक आने – जाने के लिए करते है। शहर की यातायात पुलिस पूरे शहर को छोडकऱ इसी हाईवे पर जाकर वार पहिंया वाहनों के दस्तावेज खंगालती नजर आ रही है।
यात्री बस तक को रोका

यातायात पुलिस ने मंदसौर से चित्तौडगढ़़ जा रही निजी यात्री बस तक को रोका। चालक ने अपने दस्तावेज बताए। हालांकि दस्तावेज सही होने पर बस को जाने दिया, लेकिन बस पर लगे काले रंग के शीशे पर कुछ नहीं कहा।
किसी ने सुनाया, किसी ने दी धोंस

जब कार चालक से लेकर अन्य चार पहिंया वाहनों को दस्तावेज की जांच के नाम पर रोका तो किसी से विवाद हुआ तो किसी ने विवाद भी किया। किसी ने स्वयं को राष्ट्रीय पार्टी का पदाधिकारी बताया तो किसी ने कह दिया कि इतनी भी समझ नहीं है, हाईवे पर इस तरह खड़े रहकर जांच नियम के खिलाफ है।
सिर्फ टारगेट पूरा करने पर ध्यान

शहर में यातायात पुलिस के पास बिगड़े हुए यातायात को सुधार के लिए कोई प्लान तक नहीं है। विजय टॉकीज चौराहा से लेकर बस स्टैंड तक दो पहिंया वाहन चालक बगैर हेलमेट लगाए व कार चालक बगैर सीट बेल्ट के वाहन दौड़ा रहे है। शहर के बाजार में वाहनों की पार्किंग रोड पर हो रही है, लेकिन यातायात पुलिस को ये नजर ही नहीं आ रहा है। दिए गए वार्षिक टारगेट को पूरा करने अब हाईवे पर जाकर चालान बनाने की रस्म अदायगी हो रही है।
कोर्ट ने लगाई है रोक

मई 2023 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि वाहनों के कागजात जांच के लिए नेशनल व स्टेट हाइवे पर स्थायी रूप से बैरियर नहीं लगाए जा सकते हैं। हालाकि, केवल अल्प अवधि का अस्थाई नाका बनाया जा सकता है। हाईवे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी दस्तावेजों की जांच के लिए वाहनों को अचानक नहीं रोक सकते हैं।
स्पीड की जांच करने जाते

हाईवे पर वाहनों की रफ्तार अधिक होने पर चालान हमारी पुलिस बनाती है। इस दौरान दस्तावेज की जांच भी की जाती है।

– सोनू बडगुर्जर, यातायात सुबेदार, नीमच

Hindi News / Ratlam / Neemuch News : हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर काम कर रही यातायात पुलिस, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.