रतलाम

OMR शीट भरते ही 3 मिनट में रिजल्ट, PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का नया प्रयोग सफल

40 विद्यार्थी… 100 सवाल, एक घंटे में दी परीक्षा, तीन मिनट में रिजल्ट सुनकर खुश हो गए स्टूडेंट्स, पीएम कॉलेज ऑफ एक्यसीलेंस का टेक्नीकल प्रयोग सफल, पढ़ें पूरी खबर…

रतलामNov 17, 2024 / 12:18 pm

Sanjana Kumar

40 विद्यार्थी… 100 सवाल। 25 गणित, 25 मनोवैज्ञानिक, 25 अंग्रेजी और 25 सामान्य ज्ञान के। एक घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियां ने ओएमआर शीट भरकर जवाब दिए और महज तीन मिनट में परिणाम सामने आ गया। यह कमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से हुआ। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में यह प्रयोग सफल रहा।
प्राचार्य डॉ. वास्तुपति शास्त्री ने बताया, कई परीक्षा ओएमआर शीट पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परीक्षा में शामिल विद्यार्थी। होती हैं। परिणाम में समय लगता है। इस प्रयोग में ओएमआर आंसर शीट को पीडीएफ के रूप में भेजा। एआइ से सही आसंर-की के साथ प्रोसेस करते ही मिनटों में परिणाम आ गए।

तकनीक से फायदे

-तकनीक से परीक्षा के परिणाम तुरंत घोषित किए जा सकते हैं।

-परीक्षा लेने वाली संस्थाओं का समय बचेगा, ज्यादा मानव संसाधन की जरूरत भी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स का चपरासी निकला ठग, इंदौर की युवती को किया था Digital Arrest
ये भी पढ़ें: केले खाने से दिमाग में आ रही दिक्कतें, जानें क्यों बढ़ रहे मिर्गी के मरीज


संबंधित विषय:

Hindi News / Ratlam / OMR शीट भरते ही 3 मिनट में रिजल्ट, PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का नया प्रयोग सफल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.