रतलाम

रतलाम के पुलिस थाने में ही हो गई चोरी

चोरियों की अनेक तरह की वारदात आपने पढ़ी होगी, लेकिन ये पहला अवसर है जब पुलिस थाने में ही चोरी हो गई हो। ये कमाल मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ है जहां दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बन रहे पुलिस थाने में ही चोरी हो गई।

रतलामOct 10, 2019 / 02:23 pm

Ashish Pathak

file image

रतलाम। अब तक चोरियों की अनेक तरह की वारदात आपने पढ़ी होगी, लेकिन ये पहला अवसर है जब पुलिस थाने में ही चोरी हो गई हो। ये कमाल मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ है जहां दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बन रहे पुलिस थाने में ही चोरी हो गई। अब तक पुलिस थाने के करीब चोरी होती रही है, लेकिन थाने में चोरी का संभवत ये पहला अवसर है।
MUST READ : वेन-बाइक भिड़ंत, दो घायल, महिला की मौत

पुलिस के अनुसार शहर के नए थाने दिनदयाल नगर की निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर के उपयोग में आने वाले सरियों को अज्ञात बदमाश विगत रात्रि चुरा ले गए है। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शहर के ठेकेदार फेजान पिता अखलाक अब्बासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच अज्ञात बदमाश 12 एमएम के 8 सरिये चुरा ले गए है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब उन चोरों की तलाश में लग गई है जिन्होंने पुलिस को ही चुनौती दे डाली है।
MUST READ : वकील के नाम का फर्जी बिल से लगा रहे थे शासन को चपत

Surat crime news; 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में महिला अकाउंटेंट गिरफ्तार

इधर चार लाख की चोरी
इन सब के बीच नामली में फोरलेन किनारे एक थ्रेशर फेक्ट्री से पिछले दिनों एक थ्रेशर चोरी हुई जिसकी रिपोर्ट कर फेक्ट्री संचालक ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार फोरलेन स्थित विश्वकला इंजीनियरिंग वक्र्स के राजेश पांचाल ने नामली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके यहां से विगत 30 सितंबर को अज्ञात बदमाश थ्रेशर मशीन मिनी कंबाइन टोकरी मॉडल कीमत करीब 3 लाख 80 हजार रूपये की चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
MUST READ : फिरौती का मुख्य आरोपी अर्जुन पांच दिन के रिमांड पर

1548834191-police_jobs.jpg
जावरा रोड से बाईक चोरी
शहर के जावरा रोड क्षेत्र में भी चोरी की घटना हुई है। रतलाम के स्टेशन रोड अंतर्गत जावरा रोड से गत दिवस बाईक चोरी हुई है। जावरा रोड निवासी मोहम्मद हुसैन पिता छुटटन खा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उनके घर के बाहर खडी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 43 ईबी 1865 दो अक्टूबर की रात गायब हो गई । ढुंढने पर भी ये नही मिली, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
MUST READ : त्यौहार पर होमगार्ड सैनिक के चेहरों पर मायूसी

बाइक से उतरे बदमाशों ने एक पीठ पर और सामने से दो गोलियां मारी

हत्या की कहानी प्र्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी, हत्या के विरोध में बीजेपी करेगी एसपी कार्यालय का घेराव
घटना पर शिवराज ने किया ट्वीट, पिता ने एफआईआर में लिखवाया, आरोपियों ने पहले किया था विवाद

Hindi News / Ratlam / रतलाम के पुलिस थाने में ही हो गई चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.