scriptगांधीधाम RATLAM भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन | Special train between Gandhidham Ratlam Bhagalpur | Patrika News
रतलाम

गांधीधाम RATLAM भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

दो माह सप्ताह में एक बार चलेगी ट्रेन, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा लाभ

रतलामJun 29, 2019 / 07:19 pm

Ashish Pathak

 biggest decision

Railway’s biggest decision for millions of passenger

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गांधीधाम से ( Ratlam ) भागलपुर के मध्य ट्रेन नंबर 09451-09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम से भागलपुर के मध्य गाड़ी ट्रेन नंबर 09451-09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
यह भी पढे़ं – इन 28 ट्रेन में है सीट खाली, तुरंत करें Reservation

जुलाई माह में ये ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम से प्रति शुक्रवार 5 जुलाई, 12 जुलाई, 19 जुलाई व 26 जुलाई तारीख को चलेगी। जबकि भागलपुर से प्रति सोमवार जुलाई माह में 8 जुलाई, 15 जुलाई, 22 जुलाई व 29 जुलाई तारीख को चलेगी। अगस्त माह में गांधीधाम से 2 अगस्त, 9 अगस्त व 16 अगस्त को तो भागलवुर से 5 अगस्त, 12 अगस्त च 19 अगस्त तारीख को चलेगी।
यह भी पढे़ं – Special train इलाहाबाद के लिए जुलाई माह में विशेष ट्रेन

मंडल में इतनी बजे आएगी ट्रेन

ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम से चलकर मंडल के दाहोद स्टेशन पर सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर, रतलाम सुबह 6 बजे होते हुए रविवार शाम को 6 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर से सुबह 6.30 बजे चलकर रतलाम में मंगलवार शाम को 7.50 बजे व दाहोद स्टेशन पर रात 9.38 बजे पहुंचकर बुधवार सुबह 8 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
यह भी पढे़ं – 1 जुलाई से बदल जाएगा इन ट्रेन का समय, यहां पढे़ं आपकी ट्रेन के बारे में

यहां होगा ट्रेन का ठहराव

इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में भचाऊ, साम्याखाली, धरांगधरा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन बेगुसराय, साहिबपुर कामल एवं मुंगेर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी कम थर्ड एसीए तीन थर्ड एसीए आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Hindi News/ Ratlam / गांधीधाम RATLAM भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो