scriptसिंधिंया समर्थकों ने रोकी भाजपा में नियुक्ति | Sindhia supporters stopped appointment in BJP | Patrika News
रतलाम

सिंधिंया समर्थकों ने रोकी भाजपा में नियुक्ति

जिला कार्यसमिति से लेकर मंडल अध्यक्षों की घोषणा पर रोक

रतलामJul 21, 2020 / 09:57 pm

Ashish Pathak

Sindhia supporters

Sindhia supporters

रतलाम. भाजपा की जिला कार्यसमिति व दो मंडल में अध्यक्षों की घोषणा को पार्टी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिंया समर्थकों ने रोक दिया है। कुछ दिन पूर्व तक 20 जुलाई तक जिला कार्यसमिति सहित मंडल अध्यक्षों की घोषणा का दावा करने वाली पार्टी ही अब कह रही है कि इस माह के अंत तक घोषणा हो सकेगी। इसकी वजह सिंधिंया समर्थकों को एडजस्टमेंट करना होगा।
VIDEO कांग्रेस नेताओं की सिटी इंजीनियर से हॉट टॉक

बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन, डॉक्टरों की हो रही मौत, BJP व JDU के दर्जनों नेताओं को Corona
अधिक समय नहीं हुआ जब भाजपा की रीति व नीति का विरोध करने वाले केके सिंह कालुखेड़ा व निमिष व्यास सहित अन्य पूर्व कांग्रेसी नेता आने वाले दिनों में भाजपा के पदाधिकारी बनेंगे। इन नेताओं सहित अन्य को पार्टी का पदाधिकारी बनाने के लिए भाजपा ने जिला कार्यसमिति को रोका हुआ है।
आयुक्त पहुंचे अचानक धोलावाड़ मोरवानी, तो खुला यह राज

Nationalist <a  href=
Congress Party Newly appointed state president” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/07/02/ssss_2_6285994-m.jpg”>एक जाएंगे प्रदेश में
भाजपा सूत्रों के अनुसार जिले के दो बड़े में से एक पूर्व के कांगे्रसी नेता आने वाले दिनों में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में जाएंगे। इसलिए ही जिला कार्यसमिति को रोका गया है। इनके अलावा भाजपा में स्थानीय दो बड़े नेता भी प्रदेश कार्यसमिति के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। एक नेता ने तो एक सप्ताह पूर्व ही अपने समर्थकों के साथ भोपाल की यात्रा की है जिला संगठन ने इसके चलते ही कार्यसमिति की घोषणा को रोक दिया है।
BREAKING सितंबर 2020 तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

bjp_4.jpg
मंडल को लेकर फंसा हुआ पेंच
इधर शहर में भाजपा के दो मंडल को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कुशाभाऊ ठाकरे मंडल व मुखर्जी मंडल में नई नियुक्ति होना है। ठाकरे मंडल में पार्टी राकेश परमार के स्थान पर अब आदित्य डागा, विपिन पोरवाल में से एक को को दायित्व देना चाहती है। इसी प्रकार मुखर्जी मंडल में जयवंत कोठारी के स्थान पर बदलाव के बाद गौरव त्रिपाठी व नंदकिशौर पंवार में से एक को यह जवाबदारी देना है। इनके नाम की घोषणा भी जिला कार्यसमिति के वजह से रुक गई है।

Hindi News / Ratlam / सिंधिंया समर्थकों ने रोकी भाजपा में नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो