महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा ‘तुम भी जी लोगे’ IMAGE CREDIT: Gopal Khemuka रतलाम रेंज के तीनों जिलों में चार इंच से अधिक बारिश होने के बाद कृषकों ने सोयाबीन, मक्का आदि की बोवनी की। इस बोवनी के लिए जो जरूरी बीज की जरुरत पड़ी उसके लिए दर दर भटकना पड़ा। यहां तक की किसानों का कृषि विभाग ने ही चेतावनी जारी कर दी की गत वर्ष के बीज को लेकर बोवनी नहीं करें। इसके बाद अन्नदाताओं के सामने बड़ी चुनौती बाजार से महंगे बीज लेने की रही। जैसे तेसे बीज खरीद लिए तो अब खाद को लेकर परेशानी हो रही है।
रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी खुश खबर खरीफ की हो गई बोवनी मानसून के आगमन के साथ ही अन्नदाताअेां ने खरीफ की बोवनी की तैयारी शुरू कर दी है। इन तैयारियों में सबसे पहले सोयाबीन, उड़द, ज्वार, मक्का, मुंगफली आदि के बीज की जरुरत पड़ी। इन बीज की कमी रेंज के तीनों जिले में शुरू से है। इससे ही किसान परेशान होकर चक्कर काट रहे है। जिले में लक्ष्य के मुकाबले जरुरत की खाद मैट्रिक टन में कम प्राप्त हुई है। इसके चलते सैलाना से लेकर रतलाम के अंचल में जो उपज की बोवनी हुई अब उसके कीट लगना शुरू हो गए है।
हरियाली अमावस्या : राशि अनुसार पौधा रोपेंगे तो हर बाधा होगी दूर इन खाद की है जरुरत
रतलाम, मंदसौर व नीमच में यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एमओपी, अमोनियम सल्फेट, एमएपी सहित अन्य प्रकार की खाद की जरुरत है। इनका जो लक्ष्य कृषि विभाग ने वितरण के लिए मैट्रिक टन के लिए बनाया है। इसमे जिले में यूरिया, डीएपी के लिए किसान सेवा सहकारी संस्था में जा रहे है, लेकिन अब तक इसकी आपुर्ति शुरू नहीं हुई है।
रतलाम, मंदसौर व नीमच में यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एमओपी, अमोनियम सल्फेट, एमएपी सहित अन्य प्रकार की खाद की जरुरत है। इनका जो लक्ष्य कृषि विभाग ने वितरण के लिए मैट्रिक टन के लिए बनाया है। इसमे जिले में यूरिया, डीएपी के लिए किसान सेवा सहकारी संस्था में जा रहे है, लेकिन अब तक इसकी आपुर्ति शुरू नहीं हुई है।
रेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा हमने पत्र लिखा है
किसानों की समस्याओं विशेषकर बीज व खाद की कमी को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है। मैने व सैलाना विधायक ने इस मामले में कृषि मंत्री को पत्र लिखकर जिले के हालात के बारे में बताया है।
– मनोज चावंला, विधायक आलोट
किसानों की समस्याओं विशेषकर बीज व खाद की कमी को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है। मैने व सैलाना विधायक ने इस मामले में कृषि मंत्री को पत्र लिखकर जिले के हालात के बारे में बताया है।
– मनोज चावंला, विधायक आलोट
नवरात्रि से लेकर ईद, दीपावली को लेकर जारी हुए नए निर्देश कीटनाशक का छिड़काव किया जाए
कृषकों को पूर्व में ही सलाह दी गई है कि जो बोवनी की गई है उसको कीट से बचाने के लिए जरूरी दवाओं का छिड़काव किया जाए। कोई कमी है तो सीधे कार्यालय समय में आकर कृषक मिल सकते है।
– जीएस मोहनिया, उप संचालक, कृषि विभाग
कृषकों को पूर्व में ही सलाह दी गई है कि जो बोवनी की गई है उसको कीट से बचाने के लिए जरूरी दवाओं का छिड़काव किया जाए। कोई कमी है तो सीधे कार्यालय समय में आकर कृषक मिल सकते है।
– जीएस मोहनिया, उप संचालक, कृषि विभाग