48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी, देर रात भी हुई वर्षा एसबीआई याने की भारतीय स्टेट बैंक ने रतलाम रेंज के तीन जिलों रतलाम, झाबुआ व अलीराजपुर सहित देशभर में लंबे समय से बार – बार खराब हो रही इन एटीएम को हटाकर नए साफटवेयर वाली मशीन लगाने के कार्य को एक बार फिर शुरू कर दिया है। इन एटीएम को हटाते हुए नई अत्याधुनिक स्तर की मशीन को लगाए जाने की शुरुआत हो रही है। एटीएम बार बार बंद होने से परेशान उपभोक्ताओ को भी एसबीआई ने राहत देते हुए मशीन बदलने का फैसला लिया था व इस कार्य की शुरुआत हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन से यह कार्य थम गया था।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल हटाई जा रही मशीने देश के अलावा रतलाम सहित झाबुआ और आलीराजपुर में बंद पड़ी मशीन हटाई जा रही है। इनके साथ पर लेन-देन वाली नई मशीन लगाने की शुरूआत कर दी गई है। अब रुपए जमा करना व निकालने का कार्य एसबीआई के सभी एटीएम केन्द्रों पर किया जा सकेगा। नई मशीन में सिर्फ रुपए निकालने नहीं, बल्कि जमा करने की सुविधा भी मिलेगी।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम शहर सहित कस्बों में हो रहा बदलाव
बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम का नियम है कि वे सात वर्ष में आउट ऑफ डेथ हो जाती है। शहर में नाहरपुरा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्र में लंबे समय से पूर्व की एटीएम लगी हुई है। इसके चलते उनमें तकनीकी समस्या कई बार आने से वे समय पर काम करना बंद देती है व इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। रतलाम जिले में 58 में से 20, झाबुआ में 15 में से 9 व आलीराजपुर में 8 में से 3 एटीएम बदले जा रहे है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम का नियम है कि वे सात वर्ष में आउट ऑफ डेथ हो जाती है। शहर में नाहरपुरा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्र में लंबे समय से पूर्व की एटीएम लगी हुई है। इसके चलते उनमें तकनीकी समस्या कई बार आने से वे समय पर काम करना बंद देती है व इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। रतलाम जिले में 58 में से 20, झाबुआ में 15 में से 9 व आलीराजपुर में 8 में से 3 एटीएम बदले जा रहे है।
मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी यह है जिले की स्थिति
रतलाम जिले में एसबीआई के कुल 58 एटीएम है। इनमे से शहर में 36 कार्य कर रहे है, जबकि शेष अंचल में है। इन कुल 58 एटीएम में से शहर में 10 व अंचल मे 10 एटीएम को बदल दिया है। इसमे प्राथमिक ता उन एटीएम को दी है जो 7 वर्ष पूर्व के हो गए है। इसलिए अब आगे उन एटीएम को बदला जाएगा जो समय सीमा की मियाद में है।
रतलाम जिले में एसबीआई के कुल 58 एटीएम है। इनमे से शहर में 36 कार्य कर रहे है, जबकि शेष अंचल में है। इन कुल 58 एटीएम में से शहर में 10 व अंचल मे 10 एटीएम को बदल दिया है। इसमे प्राथमिक ता उन एटीएम को दी है जो 7 वर्ष पूर्व के हो गए है। इसलिए अब आगे उन एटीएम को बदला जाएगा जो समय सीमा की मियाद में है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश उपभोक्ताओं को होगा लाभ
अगर एटीएम में रुपए समाप्त हो जाए तो उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। अब रुपए जमा व निकलने का कार्य हो, इस तरह की आधुनीक मशीन लगाई जा रही है। इससे जब रुपए जमा व निकलने का कार्य दोनों होगा तो उपभोक्ता को परेशानी नहीं आएगी। रतलाम में करीब २० एटीएम बदले गए है। इसके अलावा वे सभी एटीएम जो वर्ष पूर्व के है, उनको प्राथमिकता से बदलकर नए एटीएम लगाए जांएगे।
– एसपी अग्रवाल, प्रबंधक, क्षेत्रीय बैंक, एसबीआई
अगर एटीएम में रुपए समाप्त हो जाए तो उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। अब रुपए जमा व निकलने का कार्य हो, इस तरह की आधुनीक मशीन लगाई जा रही है। इससे जब रुपए जमा व निकलने का कार्य दोनों होगा तो उपभोक्ता को परेशानी नहीं आएगी। रतलाम में करीब २० एटीएम बदले गए है। इसके अलावा वे सभी एटीएम जो वर्ष पूर्व के है, उनको प्राथमिकता से बदलकर नए एटीएम लगाए जांएगे।
– एसपी अग्रवाल, प्रबंधक, क्षेत्रीय बैंक, एसबीआई