VIDEO भारतीय रेलवे की वजह से विश्व रेकॉर्ड बुक में रतलाम का नाम IMAGE CREDIT: Ashish Kumar Gupta रेल मंडल में तीन वर्षो में वैसे तो एक दर्जन से अधिक बार बामनिया से दाहोद के बीच पत्थर ट्रेन पर चले है, लेकिन तीन बार इस प्रकार की घटना हुई जब चालक, गार्ड को सिर में लगी है। इसके बाद आरपीएफ ने कई बार उन सेक्शन में जहां – जहां इस प्रकार की घटना हुई, वहां पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। पहली बार हो रहा है जब आरपीएफ ने दोस्ती की बात की है। अभियान की शुरुआत १२ नवंबर से हुई है। अब तक बामनिया, रावटी, भैरूगढ़, मेघनगर सहित दाहोद तक के छोटे व बडे़ रेलवे स्टेशन व उससे आसपास के 10 से 12 गांव के ग्रामीणों से संवाद कर रही है।
14 ट्रेन में स्थायी रुप से लगाए अतिरिक्त डिब्बे, यात्रियों को प्रतिक्षा के टिकट से मिलेगी बड़ी मुक्ति IMAGE CREDIT: patrika अपराध निंयत्रण में मदद मिलेगी
इससे अपराध निंयत्रण में तो मदद मिलेगी ही इसके साथ साथ ट्रेन व रेल पटरी के किनारे होने वाले अपराध पर अंकूश लगेगा। इसलिए ही हेल्पलाइन नंबर १८२ का प्रचार भी किया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध नजर आए तो सूचना जरूर करें।
– रमन कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रतलाम रेल मंडल
इससे अपराध निंयत्रण में तो मदद मिलेगी ही इसके साथ साथ ट्रेन व रेल पटरी के किनारे होने वाले अपराध पर अंकूश लगेगा। इसलिए ही हेल्पलाइन नंबर १८२ का प्रचार भी किया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध नजर आए तो सूचना जरूर करें।
– रमन कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रतलाम रेल मंडल