MUST READ : VIDEO रतलाम में निजी स्कूल की छात्रा से गैंगरेप, विरोध में बेटियां उतरी सड़क पर बता दे कि निजी स्कूल में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ वही के एक अन्य छात्र व उसके दोस्त द्वारा गैंगरैप करने का मामला सामने आने के बाद बुधवार से शहर में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद गुरुवार को राजमहल परिसर महलवाड़ा से विरोध प्रदर्शन शहर में निकालने की तैयारी शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह शहर में हाथ में आरोपी को फांसी की मांग के साथ विरोध मार्च निकला।
must read : गैंगरैप VIDEO, गैंगरैप हुआ, इसलिए स्कूल से निकालेंगे पीडिता को पूरे शहर में निकला प्रदर्शन हाथ में आरोपी को फांसी देने की मांग के साथ विरोध मार्च निकला। पैलेस रोड से शुरू हुआ ये प्रदर्शन डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, हरदेवलाल पीपली, धानमंडी, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, नगर निगम, छत्रीपुल होते हुए निजी स्कूल पहुंचा। यहां पर पुतला जलाने की योजना थी। लेकिन जैसे ही भीड़ यहां पर पहुंची पहले जमकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी हुई। इसके बाद कुछ असामाजिक तत्व इसमे शामिल हुए व मुंह पर कपड़ा बांधकर स्कूल पर पत्थर चलाने लगे। इतना ही नहीं, स्कूल की जालियों को भी तोड़ा गया। स्कूल में अवकाश होने की वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया व पत्थर चलाने वाले व तोडफ़ोड़ करने वालों को खदेड़ा गया। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी, कलेक्टर रुचिका चौहान, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ आदि ने भीड़ को तितर बितर किया।