हुआ यह निर्णय : नए बदलाव के साथ चलेगी भारतीय रेलवे रेलवे ने हाल में बनकर तैयार होने की कगार पर आए उज्जैन फतेहाबाद सेक्शन में पहली ट्रेन चलाने का निर्णय लेते हुए इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। रेलवे के अनुसार खजुराहो इंदौर ट्रेन का विस्तार करते हुए महू से लेकर प्रयागराज तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा। ट्रेन कब चलेगी इसको लेकर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है। इस ट्रेन के प्रयागराज तक चलने से इंदौर, उज्जैन के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।
रेलवे का बड़ा निर्णय : आपके शहर की यह ट्रेन होगी बंद एक्सप्रेस के रूप में चलेगी पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर से खजुराहो के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 19664/19663 खजुराहो-इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस का एक ओर प्रयागराज एवं दूसरी ओर डॉ अम्बेडकर नगर तक विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन नए नम्बर 14116/14115 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।
रेलवे यात्रियों को देगा बड़ी सौगात, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ यात्रियों की सुविधा के लिए निर्णय उत्तर मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 19664/19663 खजुराहो-इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस एक ओर प्रयागराज तथा दूसरी ओर डॉ अम्बेडकर नगर तक विस्तार दिया गया है। अब यह नई गाड़ी संख्या 14116/14115 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के नाम से सप्ताह में चार दिन चलेगी। इस ट्रेन को चलाने की तारीख तय नहीं है, लेकिन रेलवे ने टाइम टेबल को जारी कर दिया है।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा इस तरह चलेगी ट्रेन ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्रति मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को दोपहर ३.20 बजे प्रयागराज से चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर अगले दिन सुबह 7.20/7.30, फतेहाबाद 8.08/8.10, इंदौर 8.50/9 बजे होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 9.45 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14115 डॉ अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस प्रति सोमवार, बुधवार, शनिवार एवं रविवार को डॉ अम्बेडकर नगर से सुबह 11.15 बजे चलकर इंदौर 11.50/12, फतेहाबाद 12.50/12.52 उज्जैन दोपहर 1.25/1.35 होते हुए दूसरे दिन सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर जं, टिकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा जं., बाँदा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर जं., शंकरगढ़ एवं नैनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर जं, टिकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा जं., बाँदा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर जं., शंकरगढ़ एवं नैनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।