भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसिलेशन के नियम रेलवे के परिचालन विभाग के अनुसार जल्दी ही रेलवे यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसके अंतर्गत अब तक डीजल इंजन से जो ट्रेन महू से इंदोर के रास्ते चित्तौडग़ढ़ तक चलती है, उनको बिजली इंजन से चलाया जाएगा। इस समय इस सेक्शन में रतलाम ग्वालियर व हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन ही बिजली इंजन से चल रही है। इसके अलावा मालगाडिय़ों को बिजली इंजन से चलाया जा रहा है। अब इससे आगे बढ़कर रेलवे इन सेक्शन में चलने वाली सभी यात्री ट्रेन को बिजली इंजन से चलाने के लिए तैयार है, इसलिए प्रस्ताव बनाकर पश्चिम रेलवे भेजा गया है।
जब 180 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन तो हुआ यह, देखें VIDEO मेमू के रैक मांगे है
रेलवे ने इस समय जो डेमू ट्रेन चल रही है, उनके स्थान पर आधुनीक श्रेणी के मेमू के रैक पश्चिम रेलवे से मांगे है। पूर्व में इन रैक को मंागा गया था व आए भी थे, लेकिन उनमे सुविधाघर का अभाव था। इसके बाद उनको लौटाया गया। अब जो ट्रेन रेलवे चलाएगा वेा बिजली इंजन के साथ साथ पैसेंजर के बजाए एक्सपे्रस ट्रेन के रुप में बिजली इंजन से चलेगी।
रेलवे ने इस समय जो डेमू ट्रेन चल रही है, उनके स्थान पर आधुनीक श्रेणी के मेमू के रैक पश्चिम रेलवे से मांगे है। पूर्व में इन रैक को मंागा गया था व आए भी थे, लेकिन उनमे सुविधाघर का अभाव था। इसके बाद उनको लौटाया गया। अब जो ट्रेन रेलवे चलाएगा वेा बिजली इंजन के साथ साथ पैसेंजर के बजाए एक्सपे्रस ट्रेन के रुप में बिजली इंजन से चलेगी।