रतलाम

MP News: शर्मनाक, रतलाम में जमीन के विवाद पर दलित युवती के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, FIR

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का मामला, आरोपी महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज

रतलामJul 01, 2024 / 06:09 pm

Sanjana Kumar

MP News: ताल थाने के गांव आना खेड़ी में जमीन विवाद में ताल की दलित युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद ताल पुलिस ने महिला और उसके दो बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हैं आनाखेड़ी गांव में दो बीघा जमीन का कुशाल भाई पति नरवर सिंह गुर्जर से विवाद चल रहा था। जमीन युवती के कब्जे में है और यह लोगों से कब्जा करना चाहते हैं।
इसी बात को लेकर रविवार की सुबह जब खेत पर गई तो कुशाल बाई और उसके दो बेटों मनोहर और जगपाल ने भी विवाद किया। इस दौरान महिला कुशाल भाई ने लाठी से उसके साथ मारपीट की। ताल टीआई प्रकाश गडरिया ने बताया कि युवती से मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढे़ं: Indore News: इंदौर में डीसीपी समेत 8 अधिकारी कर रहे थे बड़ा खेल, जज ने पकड़ा फर्जीवाड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Ratlam / MP News: शर्मनाक, रतलाम में जमीन के विवाद पर दलित युवती के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.