scriptरेलवे का मिलेगा कंफर्म टिकट, चलेगी तीन नई ट्रेन | Indian Railway will get confirmed ticket, three new trains will run | Patrika News
रतलाम

रेलवे का मिलेगा कंफर्म टिकट, चलेगी तीन नई ट्रेन

गर्मी में यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने तीन अलग-अलग मार्ग तीन नई ट्रेन चलाने का एलान किया है।

रतलामApr 30, 2022 / 10:21 am

Ashish Pathak

trains.jpg

summer special train

रतलाम. गर्मी में यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने तीन अलग-अलग मार्ग तीन नई ट्रेन चलाने का एलान किया है। बड़ी बात यह है कि इन ट्रेन में रेलवे ने आरक्षण करना शुरू कर दिया है।
खान साहब कर रहे गलत काम, नजराना लेकर चुप है जिम्मेदार, देखें वीडियो

special-train-from-anand-vihar-to-udhampur-from-may-2.jpg
मुंबई सेंट्रल अनवरगंज ट्रेन

गर्मी में यात्रियों की ट्रेन में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से कानपुर – अनवरगंज तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का रतलाम में ठहराव होगा। यह ट्रेन कुल 12 फेरों के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 09185 मुंबई सेंट्रल – कानपुर – अनवरगंज स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 मई से 11 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को सुबह 11.05 बजे चलकर रतलाम रात 8.15/8.25 होते हुए रविवार दोपहर 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09186 कानपुर अनवरगंज मुंबई सेंट्रल 8 मई से 12 जून तक कानपुर अनवरगंज से प्रति रविवार शाम 6.40 बजे चलकर, रतलाम स्टेशन सुबह 10.30/10.40 होते हुए प्रति सोमवार को रात 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद, कन्नौज व बिलहौर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। 7 मई से 22 मई तक एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर व दो सामान्य श्रेणी के कोच तथा 28 मई से 12 जून तक दो सेकंड एसी कम थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर तथा दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर दाहोद रेल लाइन में 41 बड़े व 290 होंगे छोटे पुल, इतने के निकले टेंडर

Indian Rail, Train, Shuttle, MEMU, Late, Katni News
IMAGE CREDIT: patrika
जयपुर – तिरुपति स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09715 ढेहर का बालाजी (जयपुर) तिरुपति 7 व 14 मई को ठेहर का बालाजी से शनिवार रात को 9.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा 4.30/4.55,रविवार, उज्जैन 5.35/5.40, शुजालपुर 7.02/7.04 होते हुए सोमवार सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09716 तिरुपति ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल एक्सप्रेस 10 एवं 17 मई मंगलवार को तिरुपति से शाम 4 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर शाम 7.05/7.07, बुधवार, उज्जैन रात 9.00/9.05 एवं नागदा 10.30/10.45 होते हुए गुरूवार सुबह 6.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लहारशाह, सिरपूरकागजनगर, वारंगल, खम्माम, विजयवाड़ा,
नेल्लोर, गूडूर व रेनिगुंटा पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, छह थर्ड एसी,दो थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बेडरोल देने में Indan Railway कर रही आपके साथ खेल

railway...यात्रीगण कृपया ध्यान दें...मालाणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक से जाएगी
बांद्रा उदयपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09067 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी ट्रेन 2 मई से 13 जून तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को रात 11.25 बजे चलकर रतलाम सुबह 8.15/8.25, मंगलवार, मंदसौर 9.47/9.50, नीमच 10.35/10.40 व चित्तौडग़ढ़ दोपहर 12.15/12.25 होते हुए मंगलवार को 2.55 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09068 उदयपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस 3 मई से 14 जून तक उदयपुर सिटी से प्रति मंगलवार को रात 9.15 बजे चलकर चित्तौडग़ढ़ रात 11.05/11.15, नीमच 12.17/12.22, बुधवार, मंदसौर मध्यरात्रि 1.09/1.12 व रतलाम 3.10/3.20 बुधवार होते हुए दोपहर 1.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, फतेहनगर, मावली एवं रानाप्रताप नगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Hindi News / Ratlam / रेलवे का मिलेगा कंफर्म टिकट, चलेगी तीन नई ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो