रतलाम

अब ट्रेन के डिब्बों पर होगा आपका नाम, बस करना होगा ये काम

अब तक आपने ट्रेन के डिब्बों पर स्वयं का नाम लिखा हुआ नहीं देखा होगा, लेकिन अब ऐसा हो सकता है। इसके लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा। भारतीय रेलवे ने इसके लिए पूरी योजना बना ली है।

रतलामOct 15, 2022 / 12:06 pm

Ashish Pathak

indian railway train latest hindi news

रतलाम. ट्रेन के कोच बहुत जल्द ही नये रूप में दिखाई देंगे। इसमें बड़ी- बड़ी कंपनियों के साथ फर्म के मालिक इससे जुड़कर अपना प्रचार- प्रसार करेंगे। इस प्रचार – प्रसार से पश्चिम रेलवे अपनी आय बढ़ाएगा। इसके लिए लिए पश्चिम रेलवे ने अपनी योजना बना ली है, सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए पूरी योजना बना ली गई है। नोटिफिकेशन जारी कर रेलवे ई नीलामी की सुविधा देगा। इसको लेकर रतलाम रेल मंडल ने अपनी ट्रेनों के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है।
रतलाम रेल मंडल जल्दी ही यात्री ट्रेन के बाहर का हिस्सा किराए से देने जा रहा है। मंडल से लगभग 20 से 25 ट्रेनें चलती हैं, जिसमें प्रमुख रुप से इंदौर और डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेन शामिल है। योजना पर जिस गति से काम हो रहा है, उस हिसाब से इस वर्ष के अंत तक रतलाम रेल मंडल की ट्रेनों में विज्ञापन दिखाई देने लगेगा। इस योजना के तहत रेलवे को आमदनी भी होगी। रेलवे अधिकारियों की मानें तो यह विज्ञापन छह महीने से एक साल के लिए किया जाएगा।
trainram1200.jpg

कई तरह से करता आय


रेलवे अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए काफी समय से प्रयासरत है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भी रेलवे किसी न किसी माध्यम से आमदनी कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर आने के लिए जहां प्लेटफॉर्म टिकट से आय होती है वही दूसरी तरफ विभिन्न स्टॉल से भी आय होती है। अब इससे आगे बढ़कर रेलवे डिब्बों पर ई नीलामी कर आय बढ़ाएगी।
Many trains canceled on Sagar, Katni route, travel only after taking information
IMAGE CREDIT: patrika
कारोबारी विज्ञापन कर सकेंगे


ई- नीलामी की प्रक्रिया करने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जल्दी जारी होगा। जिससे कारोबारी अपने हिसाब से ट्रेन के कोच पर अपना विज्ञापन कर सकेंगे।

– खेमराज मीणा, मंडल रेल प्रवक्ता

Hindi News / Ratlam / अब ट्रेन के डिब्बों पर होगा आपका नाम, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.