रतलाम

जयपुर स्टेशन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

Indian Railway: उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्‍टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों के कारण प्रस्‍तावित ब्‍लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं…।

रतलामNov 28, 2024 / 06:40 pm

Shailendra Sharma

Indian Railway: शादियों का सीजन शुरू होने के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है वहीं दूसरी तरफ अब रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्‍टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के चलते पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रहीं हैं जिसके कारण यात्रियों को आने वाले दिनों में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। देखिए कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं…

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन-

  1. 04 दिसम्‍बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर- सोलापुर साप्‍ताहिक स्‍पेशल वाया चंदेरिया–रतलाम चलेगी, इस दौरान ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और जावरा स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है।
  2. तत्‍काल प्रभाव से 09 जनवरी 2025 तक सोलापुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर -अजमेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल वाया रतलाम-चंदेरिया चलेगी, इस दौरान ट्रेन का जावरा, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, और नसीराबाद स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है।
  3. 03 दिसम्‍बर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक रामेश्‍वरम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20497 रामेश्‍वरम-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस वाया फुलेरा-रिंगस चलेगी।
  4. 30 नवम्‍बर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20498 फिरोजपुर – रामेश्‍वरम एक्‍सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।

    यह भी पढ़ें

    एमपी के 3 जिलों के 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित मिलेगा मुआवजा, बिछ रही नई रेल लाइन






दो ट्रेनों का खातीपुरा स्‍टेशन तक अस्‍थाई विस्‍तार –

  1. तत्‍काल प्रभाव से 09 जनवरी 2025 तक गाड़ी संख्‍या 22175 नागपुर जयपुर एक्‍सप्रेस खातीपुर स्‍टेशन तक जाएगी।
  2. 29 नवम्‍बर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक गाड़ी संख्‍या 22176 जयपुर नागपुर एक्‍सप्रेस खातीपुरा स्‍टेशन तक चलेगी।

रेगुलेट/री-शेड्यूल ट्रेनें

  1. 01 दिसम्‍बर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 30 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
यह भी पढ़ें

एमपी में मॉल में शॉपिंग करने पर टीआई सस्पेंड…

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें-

  1. 02 दिसम्‍बर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22933 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस सांगानेर से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  2. 03 दिसम्‍बर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर – बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस जयपुर से सांगानेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  3. 29 नवम्‍बर, 2024 से 13 जनवरी 2025 तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर – भोपाल एक्‍सप्रेस जयपुर से कनकपुरा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  4. तत्‍काल प्रभाव से 12 जनवरी 2025 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल – जयपुर एक्‍सप्रेस कनकपुरा से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
यह भी पढ़ें

एमपी के 11 जिलों और 12 शहरों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. है लंबाई



Hindi News / Ratlam / जयपुर स्टेशन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.