रतलाम

14 ट्रेन में स्थायी रुप से लगाए अतिरिक्त डिब्बे, यात्रियों को प्रतिक्षा के टिकट से मिलेगी बड़ी मुक्ति

रेलव ने रेल मंडल से चलने व निकलने वाली 14 यात्री ट्रेन में स्थायी रुप से अतिरिक्त एक शयनयान व एक वातानुकूलित शयनयान डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है।

रतलामNov 09, 2019 / 07:59 pm

Ashish Pathak

चंबल के लोगों को जल्द मिलेगी नई ट्रेन की सौगात, लोगों में खुशी की लहर

रतलाम। रेल मंडल से चलने व निकलने वाली 14 यात्री ट्रेन में स्थायी रुप से अतिरिक्त एक शयनयान व एक वातानुकूलित शयनयान डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को प्रतिक्षा के टिकट से बड़ी मुक्ति मिलेगी।
VIDEO डब्बू जी के बाद अब डांस में रेलवे के स्टेशन प्रबंधक बना रहे रिकार्ड

IMAGE CREDIT: Manoj Dewangan
इन ट्रेन में मिलेगा लाभ

गाड़ी. सं. गाड़ी का नाम कोच का प्रकार कब से
22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 07.11.2019 से
22670 वाराणसी ओखा एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 09.11.2019 से
19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 सामान्य-01 08.11.2019 से
19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस 10.11.2019 से

90 दिन के लिए रेलवे ने निरस्त की 10 ट्रेन
देखें LIVE VIDEO इस तरह पकड़ते है सांप

Special train for Sabarimala fair
IMAGE CREDIT: patrika
22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 02.11.2019 से
22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 04.11.2019 से
19313 इंदौर राजेन्द्र नगर पटना एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 04.11.2019 से
19314 राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 06.11.2019 से
19321 इंदौर राजेन्द्र नगर पटना एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 04.11.2019 से
किसानों ने खरीफ फसल पंजीयन में नहीं दिखाई रुचि

VIDEO स्टेशन पर 100 फीट का तिरंगा लोकार्पित

Chhattisgarh Express train
IMAGE CREDIT: Ashish Kumar Gupta
19322 राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 06.11.2019 से
22944 इंदौर पुणे एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 06.11.2019 से
22943 पुणे इंदौर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 07.11.2019 से
22941 इंदौर जम्मुतवी एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 11.11.2019 से
22942 जम्मुतवी इंदौर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 13.11.2019 से
2025 तक करना होगा तेज गति की ट्रेन का इंतजार

VIDEO जब सिंघम रतलाम में उतरे सड़क पर तो हुआ यह

मध्यप्रदेश के रतलाम में बढ़ रहा वायु प्रदूषण

Hindi News / Ratlam / 14 ट्रेन में स्थायी रुप से लगाए अतिरिक्त डिब्बे, यात्रियों को प्रतिक्षा के टिकट से मिलेगी बड़ी मुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.