MUST READ : भविष्यवाणी: नवरात्रि में भी शाम को झमाझम होगी बारिश बता दे कि रतलाम में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है। स्थिति ये है कि मानसून रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सुबह हो दोपहर लगातार बारिश कभी भी आ रही है। खेत पानी से भरे हुए है व फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। सर्वे के कार्य जारी है। मुआवजा देने की बात हो रही है। इन सब के बीच रतलाम शहर में नवरात्रि में चल रहा कालिका माता का मेला इससे प्रभावित हुआ है।
MUST READ : रतलाम के तीन युवक माही नदी में डूबे हर जगह परेशानी हालात ये है कि कालिका माता मेले में हर जगह कीचड़ हो गया है। नगर निगम मिट्टी चूरी नहीं डाल रही है। दुकानदार इससे परेशान है। बाहर से आए दुकानदार स्वयं ही इसके लिए व्यवस्था कर रहे है। इन सब के बीच लगाातर बारिश से बिजली का हाईटेंशन तार टूट पर लोहे का पाइप लग गया। इन सब के बीच मेले में टेंट उड़ गए है। इनको संभालने में ही कारोबारी परेशान होते रहे है। अब स्थिति ये है कि पहले मेले में आए कारोबारी स्वच्छता पर ध्यान देते है इसके बाद कारोबार पर। सुबह से लेकर देर रात तक कभी भी आ रही बारिश ने मेले को भी प्रभावित किया है।
MUST READ : VIDEO मध्यप्रदेश के रतलाम में तालाब फूटा, मकान गिरा, एक महिला की मौत सड़के गायब हो गई बारिश से जहां एक तरफ मेला प्रभावित हुआ है वहीं दूसरी तरफ शहर में सड़क ही जगह – जगह से उखड़ गई है। स्थिति ये है कि सड़के गायब ही हो गई है। शहर की मुख्य सड़क पर बडे़ – बडे़ गड्डे हो गए है। इन पर वाहन चलाना तो दूर अब पैदल चलना भी परेशानी वाला साबित हो रहा है। नगर निगम इस और ध्यान नहीं दे रही है। इन सब के बीच रतलाम रेंज के मंदसौर व नीमच के लिए यलो चेतावनी जारी की गई हैै।