डायल 100 टीम ने नीचे उतारा
ग्रामीण जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, प्रभु मईड़ा पता नहीं कैसे टॉवर पर चढ़ गया। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी लगी तो तत्काल डायल-100 को इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नशे में धुत इस युवक को टावर से नीचे उतारा। जवान उसे शाम को थाने लेकर पहुंचे और पूछताछ की। आरोपी नशे में होने से उसे पुलिस थाने पहुंचने के बाद अहसास हुआ, तो वो पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा।
पढ़ें ये खास खबर- कमलनाथ की सभा में धक्का-मुक्की, मंच के पास गिर पड़े पूर्व विधायक
एक सप्ताह पहले भी कर चुका है बवाल
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में सोयाबीन कटाई के लिए आदिवासी अंचल से मजदूर आते हैं। प्रभु मईड़ा भी इन्हीं में से एक है जिसने करीब एक सप्ताह पहले भी नशे में लोगों से पैसे मांगते हुए कुछ दुकानों और मकानों पर पत्थरबाजी भी की थी। तब भी ग्रामीणों ने डायल 100 से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन तब भी इसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया था। अब फिर से इसने इस तरह की हरकत की है।
भारी भीड़ जमा हो गई थी
नशेड़ी युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी जैसे ही की ग्रामीणों को लगी, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण टॉवर के आसपास एकत्रित होकर नजारा देखने लगे। उस समय तक ग्रामीणों की निगाहें टावर की ओर ही लगी रही जबतक उसे सुरक्षित नीचे नहीं उतार लिया गया। नीचे उतारने के बाद भी वो नशे में ही था और उसे पुलिस वाहन में बैठाया जा रहा था, तो वो बैठने को तैयार नहीं था।