प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर ही जनाहार केंद्र पर विक्रेता से आईडी कार्ड मांगने पर उसके पास आई कार्ड नहीं पाया गया। उसके विरुद्ध भी रेलवे एक्ट में चालानी कार्रवाई र्की। वहां के कर्मचारियों को हाईजीनिक बनाए रखने के निर्देश दिए गए। पास ही स्थित सांची मिल्क पार्लर के विक्रेता ने किसी अन्य व्यक्ति का आईडी कार्ड प्रस्तुत कर दिया तो उसका भी चालान बनाया गया। एचपीएमसी जूस पार्लर पर रीड थिस रेट लिस्ट का डिस्प्ले नहीं पाए जाने पर उसके संचालक के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई।
प्लेटफॉर्म के बाहर भी की जांच प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण बाद संयुक्त टीम प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर जांच के लिए पहुंची। पार्किग ठेकेदार का व्यक्ति बीच सडक़ में ऑटो को रोक कर पार्किंग शुल्क वसूलता मिला। इससे सडक़ पर ही जाम लग रहा था। अधिकारियों ने कड़ाऐतराज जताया और उसे पार्किंग स्थान के अंदर ही शुल्क वसूलने की हिदायत दी। टीम ने रेलवे बिल्डिंग स्थित लारेलप्पा रेस्टोरेंट के बाहर तंदूर भट्टी एवं रोटी बनाने का स्टाल रखा होने पर उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। पास में बालाजी किराना के बाहर काउंटर, स्टूल एवं टंकी रखी होने पर उसके विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की गई।
घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग मिला प्लेटफार्म नंबर चार के बाहर स्थित रेस्टोरेंट ऑन व्हील में कमर्शियल सिलेंडर के स्थान पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। रेस्टोरेंट की गेट की साइड में अनाधिकृत रूप से बहुत सी पानी की बोतल रेलवे की जमीन पर रखी पाई गई। साथ ही सामने स्थित स्टॉल पर कर्मचारियों ने आई कार्ड एवं ड्रेस नहीं पहने होने के कारण रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स के चार व्यक्तियों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई। रेस्टोरेंट ओनव्हील्स के सामने ही अनाधिकृत वाहन खड़ा होने से ट्रैफिक पुलिस को कॉल कर बुलाया गया एवं गाडिय़ों को ट्रैफिक क्रेन से उठवाया। स्थानीय व्यापारियों ने रेलवे बाउंड्री के बाहर अनाधिकृत रूप से गुमटी लगाई जाने की शिकायत की तो अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारी को फोन कर कर्मचारियों को मौके पर बुलाया एवं रेलवे बाउंड्री के बाहर लगी अनधिकृत गुमटियों को हटाने की कार्रवाई करने को कहा।