scriptतंजीन फातिमा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, सरकारी रास्ते पर कब्जा कर रिसॉर्ट बनाने का मामला | Tanzin Fatima recorded her statement in the court in Rampur | Patrika News
रामपुर

तंजीन फातिमा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, सरकारी रास्ते पर कब्जा कर रिसॉर्ट बनाने का मामला

Rampur News: यूपी के रामपुर में सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा आज एसडीएम कोर्ट पहुंचीं। जहां उनसे जिरह हुई और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। उनके ऊपर पत्नी पर सरकारी रास्ते पर कब्जा कर हमसफ़र रिसॉर्ट बनाने का मामला विचाराधीन है।

रामपुरJul 18, 2024 / 08:43 pm

Mohd Danish

Tanzin Fatima recorded her statement in the court in Rampur

Rampur News In Hindi

Rampur News In Hindi: रामपुर में सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा आज एसडीएम कोर्ट पहुंचीं। जहां उनसे जिरह हुई और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। उनके ऊपर पत्नी पर सरकारी रास्ते पर कब्जा कर हमसफ़र रिसॉर्ट बनाने का मामला विचाराधीन है। इससे पहले भी रिसॉर्ट का कुछ हिस्सा प्रशासन ने कब्जामुक्त कराया था।
शहर किनारे आजम खान का आलीशान खूबसूरत हमसफ़र रिसॉर्ट बना हुआ है। सरकारी रास्ते पर हमसफ़र रिसॉर्ट बना लेने के मामले में डा. तजीन फातिमा ने एसडीएम कोर्ट में आज बयान दर्ज कराए। साथ ही अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अजय तिवारी ने उनसे जिरह की। कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई के लिए 30 जुलाई 2024 तारीख नीयत की है।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अजय तिवारी ने बताया कि हमसफर रिसॉर्ट में गाटा संख्या 165 और 166 में आजम खान की पत्नी की तरफ से एक शपथ पत्र कोर्ट में दिया गया। आज इस शपथ पत्र पर आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा से जिरह हुई। कोर्ट ने केस की सुनवाई के लिए अब 30 जुलाई 2024 की तारीख नीयत की है।

Hindi News/ Rampur / तंजीन फातिमा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, सरकारी रास्ते पर कब्जा कर रिसॉर्ट बनाने का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो