bell-icon-header
रामपुर

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के खास इंतजाम, मंदिरों की बढ़ाई चौकसी, रामपुर में बनाए कंट्रोल रूम

Kanwar Yatra in Rampur: यूपी के रामपुर में कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य मंदिरों की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा पूरे कांवड़ पथ पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

रामपुरJul 12, 2024 / 09:22 pm

Mohd Danish

Kanwar Yatra 2024

Kanwar Yatra 2024: श्रावण मास की कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक संपन्न होगी। जबकि श्रावण मास शिवरात्रि का मुख्य पर्व दो अगस्त को मनाया जाएगा। डीएम जोगिंदर सिंह ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
डीएम ने बताया कि श्रावण मास में 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त व 19 अगस्त को पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को रामपुर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। जिसमें रठौंडा, भमरौआ, पंजाबनगर के शिव मंदिरों उसके आसपास श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी।
इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर लक्खीबाग थाना क्षेत्र शाहबाद, शिवमंदिर ग्राम चंदेला थाना क्षेत्र बिलासुपर, बालेश्वर मन्दिर गांव बादली थाना टांडा व गांव डिलारी स्थित शिव मंदिर थाना मिलकखानम में श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार व श्रावण शिवरात्रि को जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना होगी।
जिसमें प्रत्येक सोमवार को हजारों शिवभक्तों द्वारा कांवड़ बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट व हरिद्वार से पद यात्रा कर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। जिसमें कोसी पुल, सीआरपीएफ चुंगी, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ज्वालानगर, अजीतपुर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ उचित प्रबंध होंगे।

बनाएं गए कंट्रोल रूम

जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम रहेगा। जिसका दूरभाष नंबर 9068302632, 0595-2350404 वं व्हाट्सएप नंबर-9045299525 है। अवर अभियंता प्रांतीय खंड मोहम्मद आरिफ की ड्यूटी कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाई गई है।

Hindi News / Rampur / Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के खास इंतजाम, मंदिरों की बढ़ाई चौकसी, रामपुर में बनाए कंट्रोल रूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.