BSP सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं सुरेंद्र सिंह सागर इस दौरान टीम ने बसपा (BSP) सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र सिंह सागर (Surendra Singh Sagar) के खिलाफ कार्रवाई की है। सुरेंद्र सिंह सागर की दुकान को सील कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि उनकी दुकान में कई खामियां मिली हैं, जिसको लेकर दुकान सील कर दी गई है। दरअसल, डीएम के निर्देश पर तीन अधिकारियों की टीम रामपुर नगर में गुरुवार को पूरे दिन बंदूकों की दुकानों का निरीक्षण करती रही। उन्होंने कई अनियमितता मिलने पर बसपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र सागर की दुकान को सील कर दिया। बसपा के पूर्व मंत्री की सागर गन हाउस दुकान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में है। कोतवाली सिविल लाइन थाने के मालखाना प्रभारी को भी सफाई-व्यवस्था को ठीक करने और क्रमबद्ध तरीके से असलाह रखने के निर्देश दिए गए।
azam khan ने इन्हें फांसी देने की कर दी मांग!
डीएम के निर्देश पर चला अभियान एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी का कहना है कि डीएम के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस की दुकानों का निरीक्षण किया गया है। सागर गन हाउस को अनियमितता मिलने पर सील कर दिया गया है। इस दुकान पर लाइसेंसी नहीं उसका बेटा बैठता है। वह इसके लिए ऑथोराइज नहीं है। दुकान पर मिला फायर सिलेंडर 2017 में एक्सपायर हो चुका है। इसके अलावा जिनको कारतूस बेचे गए, उनसे खोखे नहीं इकट्ठा किए गए। जो आए भी कलेक्ट्रेट में जमा नहीं कराए गए। इतना ही नहीं रजिस्टर में लाइसेंसी द्वारा ही बार-बार कारतूस खरीदे जाने का जिक्र है। उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने इतने कारतूस का क्या किया।
यह कहा बसपा के पूर्व मंत्री ने इस बारे में सुरेंद्र सागर ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। अगर खामियां मिली हैं तो उन्हें उनको सुधारने का नोटिस भेजा जाना चाहिए था। अचानक आए एसडीएम ने तीन घंटे तक दुकान के रजिस्टर चेक किए। बाद में वह सिटी मजिस्ट्रेट के साथ आए और उनकी दुकान को सील कर दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर