यह भी पढ़ें
azam khan और इस पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज पूर्व डीएम ने दर्ज कराए थे केस पिछले साल रामपुर (Rampur) के पूर्व डीएम शिव सहाय अवस्थी ने किसानों की शिकायतों की जांच कराकर आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ कई केस दर्ज कराए थे। आजम पर अनुसूचित जाति के कुछ लोगों की जमीन बिना अनुमति के खरीदने के आरोप हैं। अभी इन मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इसके बाद 29 मई को भी आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें आरोप लगा था कि जब राजस्व टीम पैमाइश के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची तो आजम खान और सपा समर्थकों ने उनका विरोध किया था। आरोप है कि नदी की जमीन पर कब्जा किया गया था। उसे राजस्व के अफसर देखने गए थे। अब गुरुवार देर रात को आजम के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया। इसमें आजम के करीबी पूर्व सीओ आले हसन को भी आरोपी बनाया गया है। इसमें गांव सिघानखेड़ा के 26 किसानों की जमीनें कब्जाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें