azam khan और इस पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज
पूर्व डीएम ने दर्ज कराए थे केस पिछले साल
रामपुर (Rampur) के पूर्व डीएम शिव सहाय अवस्थी ने किसानों की शिकायतों की जांच कराकर आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ कई केस दर्ज कराए थे। आजम पर अनुसूचित जाति के कुछ लोगों की जमीन बिना अनुमति के खरीदने के आरोप हैं। अभी इन मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इसके बाद 29 मई को भी आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें आरोप लगा था कि जब राजस्व टीम पैमाइश के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची तो आजम खान और सपा समर्थकों ने उनका विरोध किया था। आरोप है कि नदी की जमीन पर कब्जा किया गया था। उसे राजस्व के अफसर देखने गए थे। अब गुरुवार देर रात को आजम के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया। इसमें आजम के करीबी पूर्व सीओ आले हसन को भी आरोपी बनाया गया है। इसमें गांव सिघानखेड़ा के 26 किसानों की जमीनें कब्जाने का आरोप है।
यह कहा डीएम ने रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ जमीन कब्जाने के एक से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। प्रदेश सरकार की एंटी भूमाफिया पोर्टल पर उनके नाम अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद उन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर