सीघनखेड़ा गांव के 26 किसानों ने की थी शिकायत रामपुर जिलाधिकारी (Rampur DM) आंजनेय कुमार (Aunjaneya Kumar Singh) ने बताया कि सीघनखेड़ा गांव के 26 किसानों ने उनके ऑफिस में शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि उनकी कंप्लेंट पर कार्रवाई नहीं हुई है। मामले को एसडीएम को सौंपा गया। पहले किसानों ने जमीनों की पूरी जानकारी नहीं दी थी। इस वजह से जांच में दिक्कत हुई थी। अब उन्होंने पूरी जानकारी दी तो खतौनी के साथ चेक कराया गया। इससे पता चला कि ये जमीनें उन्हीं के नाम हैं। इन जमीनों की लोकेशन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर पाई गई। जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान (Azam Khan) हैं। किसानों का कहना था कि न तो वे अपनी जमीन पर जा सकते हैं और न ही खेती कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Rampur:
azam khan के बाद अब बसपा के पूर्व मंत्री आए प्रशासन के निशाने पर, दुकान पर लगाया ताला- देखें वीडियो पूर्व सीओ पर ये आरोप लगाए डीएम ने कहा कि किसानों ने आरोप लगाया है कि आले हसन ने सीओ रहते हुए उन पर काफी अत्याचार किए। बहुत सारे लोगों को फर्जी केस लगाकर बंद किया गया। आज भी वह उनकोे धमकी देते रहते हैं। इसकी जांच कराई गई किसानों की शिकायत सही पाई गई। आजम खान (Azam Khan) और आले हसन के खिलाफ भूमाफिया अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें