रामपुर

आजम खान के बेटे समेत 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR तो अब्दुल्ला आजम ने दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें-
-धारा 144 का उल्लंघन कर अराजकता का माहौल बनाने का आरोप इन सभी पर लगा है
-सांसद आज़म खान और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस आफिसर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई
-यूनिवर्सिटी गेट पर लोगों ने जमकर नारेबाजी की

रामपुरJul 16, 2019 / 06:36 pm

Rahul Chauhan

आजम खान के बेटे समेत 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR तो अब्दुल्ला आजम ने दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

रामपुर। सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 400 लोगों पर अजीमनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सभी पर आरोप है कि इन्होंने अनुमति लिए बिना ही सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। धारा 144 का उल्लंघन कर अराजकता का माहौल बनाने का आरोप इन सभी पर लगा है।
यह भी पढ़ें

सांडू Encounter से पुलिस काे चकमा देकर फरार हुए अमित व रविंद्र काे भी UP police

ने किया ढेर

दरअसल, कुछ दिन पहले रामपुर सांसद आज़म खान और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस आफिसर आले हसन के खिलाफ डीएम के आदेश पर अजीमनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। उसके बाद कांग्रेस के फैसल लाला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मतीउर रहमान उर्फ बबलू खान सैकड़ो लोगों के साथ यूनिवर्सिटी गेट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने आज़म खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान सपा नेता आज़म खान के बेटे स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आज़म खान भी सैकड़ों सपाईयों के साथ यूनिवर्सिटी गेट पर आए। जहां उन्होंने प्रशासन और कांग्रेसियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद कई लोगों को नामजद किया। जिसमें आजम के बेटे समेत कई कांग्रेसी नेता और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

दसवीं में पास होने पर ‘ज्यादा पढ़ाकू बनता है’ कहकर दोस्तों ने की जमकर पिटाई

कोतवाल अजीमनगर राजीव कुमार ने बताया कि सभी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। कांग्रेस के फैसल लाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, हाफ़िज़ अब्दुल सलाम, कांग्रेस नेता मतिर्रहमान बब्लू समेत दोनों सपा व कांग्रेस के नेताओं समेत 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की है। वीडियोग्राफी के आधार पर जांच की जा रही है।
वहीं स्वार टांडा विधायक व आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा कि सरकार के अफसर और विपक्षी मिलकर मुझे और मेरे अब्बा समेत सपा नेताओं के साथ अन्याय कर रहें हैं। बेवजह मुकदमें करवाये जा रहें हैं। बहुत जल्द इनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

Hindi News / Rampur / आजम खान के बेटे समेत 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR तो अब्दुल्ला आजम ने दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.