scriptबुजुर्गों को नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, पेंशनर्स घर बैठे जमा कर सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र | Elderly people will not have to go to the bank in Rampur | Patrika News
रामपुर

बुजुर्गों को नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, पेंशनर्स घर बैठे जमा कर सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

Rampur News: पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर अब राज्य सरकार द्वारा दी गयी सहूलत के तहत अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाईन भी जमा कर सकते हैं।

रामपुरNov 23, 2023 / 12:52 pm

Mohd Danish

Rampur Bank News
Rampur Bank News: आपको बतादें कि अब रामपुर के पेंशन धारकों को राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। पेंशनर्स घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में जमा कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए शासन ने ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है।
ऑनलाइन सुविधा हुई शुरू
पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर अब राज्य सरकार द्वारा दी गयी सहूलत के तहत अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाईन भी जमा कर सकते हैं। भारत सरकार के जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in का प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, पत्नी से मारपीट के मामले में पुलिस लाई थी थाने, जानें पूरा मामला

राज्य सरकार के पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपना जीवन प्रमाण-पत्र डिजीटल रूप में कोषागार में भेज सकते हैं। पोर्टल पर उपलब्ध जीवन प्रमाण एप विंडोस आधारित कम्प्यूटर/लैपटॉप अथवा एन्ड्रॉयड मोबाईल पर डाउनलोड करना होगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पेंशनर ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप में जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट कर कोषागार को ऑनलाईन भेज सकते हैं।

Hindi News/ Rampur / बुजुर्गों को नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, पेंशनर्स घर बैठे जमा कर सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो