जया प्रदा को हराकर सांसद बने हैं आजम 2019 के लाेकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। रामपुर में बसपा सु्प्रीमो मायावती ने आजम खान के लिए रैली कर उनकी तारीफ की थी। आजम ने भी मायावती की तारीफ में कसीदें पढ़े थे। गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़े आजम खान ने भाजपा की जया प्रदा को एक लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।
कस्टम विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं जुबेर सूत्रों के अनुसार, मायावती ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रामपुर से पूर्व आईआरएस जुबेर मसूद खान को टिकट दिया है। जुबेर मसूद खान दो साल पहले रिटायर हुए हैं। वह कस्टम विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं और बसपा के पुराने सिपाही हैं। उनका मुहल्ला कटरा में आलीशान घर है। वहीं, सपा की तरफ से रामपुर उपचुनाव में आजम खान की बड़ी बहू को उतारने की चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि आजम खान अपने पारिवारिक सदस्य को उपचुनाव में उतारकर अपनी ताकत बढ़ाना चाहेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर