गौरतलब हो कि रामपुर सांसद आजम खान और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन के खिलाफ डीएम के आदेश पर एक सप्ताह पहले 26 किसानों ने हलफनामा लगाकर एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से अब तक 12 किसान आजम खान और उनके करीबी रिटायर्ट पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। इस तरह 7 दिन में उनके खिलाफ कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इस मामले में रामपुर एसपी डाॅ. अजय पाल शर्मा (Dr. Ajay Pal Sharma) का कहना है कि किसानों की तहरीर पर अभी तक 13 मुकदमे दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है। ज्यादातर किसानों की एफआईआर राजस्व विभाग की जांच के बाद ही लिखी गई है। आजम खान और आले हसन पर संगीन आरोप हैं, जिनकी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें
Sambhal: सिपाहियों की हत्या पर CM Yogi Adityanath ने जताया दुःख, परिजनों को 50-50 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान
आजम खान और रिटायर्ड सीओ पर ये हैं आरोप बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मौलाना मोहम्मद जौहर अली विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। उसके बाद से ही सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर आरोप लगने लगे थे कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए तमाम किसानों की जमीन जबरदस्ती यूनिवर्सिटी कैंपस में लेते हुए चारदीवारी करा ली थी। वहीं जिन किसानों ने विरोध किया उनको तत्कालीन पुलिस सीओ आले हसन से उठाकर थाने में बिठा लिया गया और जबरदस्ती राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर उनकी रजिस्ट्री करा ली थी। यह भी पढ़ें