30 सितंबर अंतिम डेट
उल्लेखनीय है कि सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पहले 30 जून निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : संविदाकर्मी को भी मैटरनिटी लीव मिलेगी, सिविल सर्विसेज ट्रिब्यूनल ने दिया आदेश
26220 यूनिट अब भी आधार से जुड़ना शेष
जिले में 8,77,886 राशन उपभोक्ता है। इसमें से अब तक 8,51,666 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं। इसमें से अभी तक 26,220 उपभोक्ता आधार कार्ड से जुड़ने से वंचित है। जिले में अब तक 97.1 प्रतिशत उपभोक्ता आधार से जुड़ चुके हैं।राजस्थान की फैक्ट फाइल
43640159 – कुल एनएफएसए यूनिट।42400351 – अब तक आधार से लिंक।
1239808 – यूनिट आधार से वंचित।