scriptलापरवाही : 78 हजार से अधिक परिवार वंचित इस योजना से वंचित…पढ़े पूरा मामला | Patrika News
राजसमंद

लापरवाही : 78 हजार से अधिक परिवार वंचित इस योजना से वंचित…पढ़े पूरा मामला

जिले में 3,52,259 परिवार रजिस्टर्ड, 2,51,866 परिवारों का सरकार कर रही 850 रुपए वहन
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 850 रुपए जमा कराने पर मुफ्त इलाज और मिलता दुर्घटना बीमा

राजसमंदJul 26, 2024 / 11:34 am

himanshu dhawal

राजसमंद. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में अभी भी हजारों परिवार पॉलिसी से वंचित है अथवा नवीनीकरण नहीं कराया है। ऐसे में यदि 31 जुलाई तक नवीनीकरण कराने पर ही एक अगस्त से योजना का लाभ मिलेगा।
तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना प्रारंभ की थी। इसमें 850 रुपए जमा कराने पर मुफ्त चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता था। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर उक्त योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया। इसमें भी 850 रुपए जमा कराकर पॉलिसी का प्रतिवर्ष नवीनीकरण कराना होता है। इसके तहत अभी तक 78,142 परिवार योजना से वंचित अथवा उन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है। वर्तमान में ई-मित्र के माध्यम से नवीनीकरण का कार्य कराया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के तहत राजस्थान के रजिस्टर्ड निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

फैक्ट फाइल

  • 3,52,259 जिले में जनआधार कार्ड
  • 2,51,866 सरकार कराती है जमा
  • 78,142 परिवार योजना से वंचित
  • 25 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा
  • 05 लाख का दुर्घटना बीमा सुविधा

इनकी राशि सरकार कराती जमा

  • 2,29547 एनएफएसए से जुड़े परिवार
  • 18,756 एसएमएफ परिवारों का
  • 320 संविदा पर काम करने वाले
  • 3243 कोविड़ में असहाय परिवार
  • 13062 आरजीएसएस से जुड़े

एक नवम्बर से मिलेगा लाभ

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रजनीकांत शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई तक पंजीकरण कराने वाले को एक अगस्त से योजना का लाभ मिलने लगेगा, जबकि एक अगस्त के बाद पंजीयन कराने अथवा नवीनीकरण कराने वालों को तीन माह बाद एक नवम्बर से उक्त योजना का लाभ मिलेगा। इसमें 25 लाख तक मुफ्त उपचार एवं 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

Hindi News/ Rajsamand / लापरवाही : 78 हजार से अधिक परिवार वंचित इस योजना से वंचित…पढ़े पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो