राजसमंद

राजसमंद झील का जलस्तर मात्र 11 फीट रखने पर इन्होंने दे डाली ये चेतावनी

लोक अधिकार मंच की जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय स्थित एक मोटर ड्राइविंग स्कूल में हुई।

राजसमंदNov 22, 2024 / 06:07 pm

Madhusudan Sharma

Rajsamand Jheel

राजसमंद. लोक अधिकार मंच की जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय स्थित एक मोटर ड्राइविंग स्कूल में हुई। लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपतलाल लड्ढ़ा ने कहा कि राजसमंद झील का पानी पिछले वर्ष 17 फीट पीने के लिए पानी सुरक्षित रखा था, लेकिन वर्तमान में प्रशासन के भेदभाव पूर्ण रवैया से मात्र 11 फीट पानी सुरक्षित रखने की बात कही जो न्यायोचित नही है। किसानों के फसलों की पिलाई के लिए लगभग 12 फीट पर्याप्त होता है लेकिन इन सभी मापदण्डों को दरकिनार कर 11 फिट पानी देना गलत है, इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाया तो मंच की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए। रविनंदन चारण ने बताया कि शहरी स्वास्थ केंद्र को 24 घण्टे सेवा के लिए चालू रखा जाए जिससे आपातकाल में भी आमजनता को सुविधा मुहैया हो सके और त्वरित प्राथमिक उपचार मिल सके। चंद्र शेखर शर्मा व पुरषोत्तमसनाढ्य ने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल में जांच मशीन नहीं होने के कारण प्राइवेट जांच करवानी पड़ती है। कुंभलगढ़ अध्यक्ष तरुण कुमार शर्मा ने, जिला उपाध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष हरिनारायण डाबी, नगर अध्यक्ष महेश वर्मा, पुरषोत्तम सनाढ्य, पूजा गुर्जर, तेजराम कुमावत, धर्मचंद माली और जिला महासचिव कपिल पालीवाल ने विचार व्यक्त किए। संचालन धर्मेंद्र बंधु ने किया। बैठक में कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Rajsamand / राजसमंद झील का जलस्तर मात्र 11 फीट रखने पर इन्होंने दे डाली ये चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.