राजसमंद

प्रदेश की पहली पंचायत बनने का मिला गौरव, घर-घर नल से पानी पहुंचाने की योजना में किया कमाल

कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आमेट तहसील की ग्राम पंचायत सेलागुडा ऐसी पहली पंचायत बन गई है, जिसमें समस्त पंचायत वासियों को पीने के लिए साफ पानी नल के माध्यम से मिल रहा है

राजसमंदNov 21, 2024 / 07:52 pm

Madhusudan Sharma

GHAR-GHAR NAL Yojana

राजसमंद. कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आमेट तहसील की ग्राम पंचायत सेलागुडा ऐसी पहली पंचायत बन गई है, जिसमें समस्त पंचायत वासियों को पीने के लिए साफ पानी नल के माध्यम से मिल रहा है। सरपंच गंगासिंह चूंडावत ने बताया कि पंचायत के गांव व छोटी-बड़ी सभी ढाणियों से लेकर पहाड़ी क्षेत्र में भी योजनाबद्ध तरीके से नल से हर घर में पानी पहुंच रहा है। इस पंचायत में पांच राजस्व गांव है, जिसमे सेलागुड़ा, ढेलाना, काजीगुड़ा कला, काजीगुडा खुर्द, खारा व शिवनाल भील बस्ती सहित छोटी बस्तियों में बसे ग्रामीणों को भी उनके घरों तक नल से पानी मिल रहा है। इन सभी गांवों में जल कमेटी बनी हुई है, जो जल की सप्लाई की व्यवस्था देखती है। कुछ गांव में जल कमेटियों का संचालन महिलाएं भी कर रही है। इन सभी कमेटियों की मॉनिटरिंग से एक दिन छोड़कर एक दिन पानी हर घर में पहुंच रहा है। उन्होंने दावा करते हुए बताया कि क्षेत्र में विगत 3 साल से पानी की कोई समस्या नहीं है।

जलापूर्ति वाले कुंओं को निशुल्क मिले बिजली

सरपंच चूण्डावत ने बताया कि पंचायत के ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिस तरह कृषि कनेक्शन व जरूरतमंदों के घर के कनेक्शन पर बिजली निशुल्क दी जा रही है उसी तरह गांव के पेयजल की आपूर्ति वाने कुओं को भी निशुल्क बिजली दी जानी चाहिए। इससे जलापूर्ति निर्बाध एवं सरलता से हो सकेगी तथा ग्रामीणों पर कोई अधिभार भी नहीं लगेगा।

कलक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होकर जानी थी हकीकत

पिछले महीने जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल व रात्रि विश्राम इसी पंचायत मुख्यालय पर किया था तब सरपंच चूंडावत की ओर से हर घर नल से पानी योजना के तहत स्वागत किया गया था। इस बाबत कलक्टर ने स्वयं भी ग्रामीणों से रूबरू होकर इस योजना से होने वाले लाभ और पंचायत के कार्यों की समीक्षा की थी। इस पर ग्रामीणों ने नल योजना को लेकर उन्हें संतोषजनक फीडबैक दिया था।

आप भी जाने क्या है ये योजना

घर-घर नल से पानी पहुंचाने की योजना (Har Ghar Nal Se Jal Scheme) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत शुरू की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को नल के जरिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है, ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

योजना के प्रमुख उद्देश्य

सभी घरों में जल आपूर्ति: इस योजना का मुख्य लक्ष्य यह है कि 2024 तक भारत के सभी ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति हो।

स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता: जल जीवन मिशन के तहत जल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ पानी मिल सके।
महिलाओं का समय बचाना: यह योजना महिलाओं को पानी लाने के लिए लंबी दूरी तक यात्रा करने से मुक्त करेगी, जिससे उनका समय और श्रम बच सके।

स्वास्थ्य में सुधार: नियमित और सुरक्षित जल आपूर्ति से पानी से होने वाली बीमारियों में कमी आएगी, जैसे कि दस्त, टाइफाइड, हैजा आदि।

योजना के लाभ

स्वच्छता में सुधार: लोगों के पास घर पर ही स्वच्छ पानी पहुंचने से सफाई में भी सुधार होगा।

स्थानीय जल स्रोतों का संरक्षण: योजना में स्थानीय जल स्रोतों के संरक्षण और पुनरुद्धार पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जल की आपूर्ति निरंतर बनी रहे।
आर्थिक लाभ: सुरक्षित जल आपूर्ति से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, जिससे चिकित्सा खर्च में कमी आएगी और श्रमिकों की उत्पादकता में वृद्धि होगी।

कार्यान्वयन

ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल आपूर्ति: सरकार द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर पाइपलाइन के माध्यम से ग्रामीण घरों तक जल पहुंचाया जाएगा।
नल जल योजना के तहत सौर ऊर्जा: कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग भी किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जल आपूर्ति में कोई विघ्न न आए।

Hindi News / Rajsamand / प्रदेश की पहली पंचायत बनने का मिला गौरव, घर-घर नल से पानी पहुंचाने की योजना में किया कमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.