bell-icon-header
राजसमंद

खुशखबर : नए साल में यह काम शुरू होने की उम्मीद, अगले माह टेण्डर होंगे जारी

राजसमंद झील को भरने वाले खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए बजट में 150 करोड़़ की घोषणा की है। इसके तहत डीपीआर तैयार करवाकर मुख्यालय भेजी गई है। वहां से स्वीकृति मिलने पर टेण्डर आदि आमंत्रित किए जाएंगे।

राजसमंदAug 25, 2024 / 12:10 pm

himanshu dhawal

नंदसमंद बाध से राजसमंद झील को भरने वाला खारी फीडर

राजसमंद. खारी फीडर को चौड़ा करने का काम अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। डीपीआर मुख्यालय भेजी गई है। वहां से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत जारी की जाएगी। इसके पश्चात तकनीकी स्वीकृति जारी होने के बाद टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में तीन माह का समय लगने की उम्मीद है। नाथद्वारा स्थित बाघेरी का नाका के ओवरफ्लो होने पर उसका पानी नंदसमंद पहुंचता है। यहां से खारी फीडर के माध्यम से पानी राजसमंद झील में आता है। खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए राज्य सरकार ने बजट में 150 करोड़ की घोषणा की है। इसके तहत सिंचाई विभाग की ओर से डीपीआर तैयार कर उसे उदयपुर स्थित जोन और सर्कल ऑफिस भेजा गया। वहां पर उसकी जांच आदि कर उसे जयपुर भेजा गया है। वहां पर डीपीआर की बारीकी से जांच के पश्चात प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति होगी। इसके पश्चात तकनीकी स्वीकृति जारी होने पर टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में तीन माह का समय लगने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए 80 करोड़ की घोषणा की थी, लेकिन उसका काम शुरू नहीं हो सका था। भाजपा सरकार बनने पर इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ की घोषणा की है।

तीन माह लगेंगे टेण्डर प्रकिया पूरी करने में

सिंचाई विभाग के अनुसार सितम्बर माह में टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। प्रोजेक्ट 150 करोड़ का होने के कारण दो माह बाद टेण्डर खोले जाएंगे। इसके पश्चात इसमें भाग लेने वाली फर्मो की जांच आदि कर टेण्डर फाइनल करने के पश्चात चयनित ठेकेदार फर्म को वर्क ऑर्डर दिया जाएगा। इसके पश्चात ठेकेदार काम शुरू करेगा।

काम पूरा होने में लगेंगे तीन साल

नंदसमंद के छलकने के पश्चात खारी फीडर को खोला जाता है। वहां से राजसमंद झील की दूरी 32.40 किमी है। खारी फीडर से पानी की आवक होती है। फीडर को चौड़ा करने के लिए कुछ स्थानों पर पहाडिय़ों को काटना पड़ेगा, कई जगह पुलियाओं का निर्माण करना होगा। ऐसे में उक्त कार्य को पूरा करने में ढ़ाई से तीन साल लगने की उम्मीद है। इसमें मुख्य बात यह है कि मानसून के दौरान काम में परेशानी होगी। खारी फीडर से पानी की आवक शुरू होने पर दो-तीन माह तक पानी आता है। इससे भी काम में परेशानी होगी।

फैक्ट फाइल

  • 400 क्यूसेक पानी की होती है आवक
  • 32.40 किमी खारी फीडर की लम्बाई
  • 4.60 मीटर वर्तमान में फीडर की चौड़ाई

डीपीआर को मुख्यालय भेजा, वहां से जारी होगी स्वीकृति

बजट घोषणा के अनुसार खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए डीपीआर उदयपुर स्थित सर्कल ऑफिस से जयपुर मुख्यालय भेजी गई है। वहां पर उसकी जांच आदि के पश्चात प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी होगी। इसके बाद तकनीकी स्वीकृति जारी होने के बाद टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे।
  • प्रतीक चौधरी, एक्सईएन सिंचाई विभाग राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / खुशखबर : नए साल में यह काम शुरू होने की उम्मीद, अगले माह टेण्डर होंगे जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.