वहां पर मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7-8 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। इसमें दो बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल बच्चों को आमेट और चारभुजा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर घायलों का उपचार जारी है। सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे है। घायलों के अनुसार बस में 50 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे का कारण क्या रहा इसके बारे में जांच के बाद ही खुलासा होगा।
गेहूं की बोरियों के नीचे दबने से तीन श्रमिकों की मौत
चारभुजा. थाना अंतर्गत चारभुजा से केलवाड़ा की तरफ जा रहा गेहूं से भरा ट्रक शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे धोला की ओड़ व भगत तलाई के बीच बेकाबू होने से 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। इससे ट्रक के पीछे बॉडी में बैठे तीन मजदूरों की गेहूं के बोरों के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक गेहूं से भरे ट्रक को आईएफसी के राशन वितरण के लिए ग्राम पंचायतों के केंद्रों पर ले जा रहा था।