bell-icon-header
राजसमंद

जिले के 159 राजकीय विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत

जिले के राजकीय विद्यालयों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 की कक्षा 10 का परिणाम काफी अच्छा रहा। जिले के कुल 378 विद्यालयों में से 159 राजकीय विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

राजसमंदJun 02, 2024 / 11:28 am

Madhusudan Sharma

Education news

मधुसूदन शर्मा
राजसमंद.
जिले के राजकीय विद्यालयों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 की कक्षा 10 का परिणाम काफी अच्छा रहा। जिले के कुल 378 विद्यालयों में से 159 राजकीय विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। वहीं 279 राजकीय विद्यालयो का परीक्षा परिणाम विभागीय मापदण्ड के अनुसार उत्कृष्ट श्रेणी का रहा। मात्र दो राजकीय विद्यालयों का परिणाम विभागीय मापदण्ड से कम रहा है। जिले का परीक्षा परिणाम 94.74 प्रतिशत रहा। इस बार जिले का प्रदेश में 16वां स्थान है। जबकि गत वर्ष जिले का 90.08 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ प्रदेश में 15वां स्थान रहा था।

इन विद्यालयों में नोटिस से बचे

जिले के सरवडियों की भागल का परिणाम 52.94 प्रतिशत एवं करोली की ढाणी का परिणाम 53.85 प्रतिशत रहा जो विभागीय मापदण्ड से कुछ ठीक है। ऐसे में संस्था प्रधान तो कार्यवाही से बच जाएगा। लेकिन जिन शिक्षकों के विषय का परिणाम 60 प्रतिशत से कम रहा उनको जरूर कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

श्रेष्ठ परिणाम पर प्रशंसा पत्र

विद्यालय के कक्षा 10 का परिणाम 90 प्रतिशत या उससे उच्च रहने संस्था प्रधान को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं शिक्षक के संबंधित विषय का परिणाम कक्षा 10 में 100 प्रतिशत रहने पर विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यदि विद्यालय या विषयाध्यापक का परीक्षा परिणाम किसी एक कक्षा में मापदण्ड अनुरूप श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हो परन्तु दूसरी कक्षा में न्यून परिणाम हो तो श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए प्रमाण पत्र नही दिया जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / जिले के 159 राजकीय विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.