scriptCG News: आकाशीय बिजली की चपेट में आए छात्रों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में छाया मातम… | The last rites of the students who were hit by lightning were performed together | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: आकाशीय बिजली की चपेट में आए छात्रों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में छाया मातम…

CG News: बच्चों की मौत से मनगटा बस्ती में मातम छाया रहा। छात्रों के मोहल्ले के अधिकांश घरों में सोमवार रात को चूल्हे नहीं जले। मोहल्ले के लोग शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते रात भर उनके घरों में डटे रहे।

राजनंदगांवSep 25, 2024 / 04:39 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: मुढ़ीपार-जोरातराई में मार्ग पर सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में पांच स्कूली बच्चे व तीन मजदूर शामिल थे। मृतकों में चार बच्चे मनगटा गांव के थे और एक जोरातराई निवासी था। आपदा से भरे इस घटना से मनगटा व जोरातराई गांव स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें: CG Lightning: आकाशीय बिजली गिरने से बढ़ रहा खतरा! 18 दिनों में 26 लोगों ने गंवाई जान, बारिश में न निकलें बाहर..

गांव में छाया मातम

बच्चों की मौत से मनगटा बस्ती में मातम छाया रहा। छात्रों के मोहल्ले के अधिकांश घरों में सोमवार रात को चूल्हे नहीं जले। मोहल्ले के लोग शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते रात भर उनके घरों में डटे रहे। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह चारों बच्चों की लाश उनके घरों में पहुंची। इस दौरान बच्चों के शव के दर्शन करने पूरा गांव उमड़ पड़ा। शव को वाहन से उतारते ही ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। वहीं उनके परिजनों के रोता देखकर ग्रामीणों के दिल पसीज गए।

परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे थे

मनगटा व जोरातराई निवासी स्कूली बच्चे मुढ़ीपार हाई स्कूल से तिमाही का परीक्षा दिलाकर साइकिल व बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बारिश हुई तो स्कूली बच्चे व क्रेशर प्लांट में काम करने वाले मजदूर सड़क किनारे तेंदू पेड़ के नीचे बने एक गुमटी में शरण लिए हुए। इस बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पेड़ में गिरी व इससे टकराकर गुमटी में बारिश से बचने ठहरे लोगों को अपने चपेट में ले लिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: आकाशीय बिजली की चपेट में आए छात्रों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में छाया मातम…

ट्रेंडिंग वीडियो