यह भी पढ़ें: Theft in house: परिवार गया था रावण दहन देखने, इधर चोरों ने घर का ताला तोडक़र 5 लाख की ज्वेलरी व नकद किए पार पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेश वर्मा निवासी ग्राम बाजार अतरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12 अक्टूबर को वह अपने परिवार को साथ दुर्गा पूजा में शामिल होने भीमपुरी गांव गया हुआ था और घर के बाहर ताला लगा था।
अज्ञात चोर ताला तोड़ कर अंदर घुसे और आलमारी में रखे चूड़ा 2 जोड़ी, करधन 55 तोला, लच्छा 50 तोला, पायल 30 तोला, बिछिया 4 जोड़ी, चंद्रमा 1, लाकेट 1, बाजूबंध 3 तोला, चांदी का सिक्का 2 नग 4 ग्राम, सोने का पत्ती आधा तोला और 8000 रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।