टेडेसरा में भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। बताया जा रहा है कि यह धक्का-मुक्की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने पर हुई है। भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थक सरपंच व उपसरपंच के बेटे सहित कार्यकर्ताओं ने मारपीट किया। जिसके चलते विवाद गहराया गया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें
CG 2nd Phase Voting Update: संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनाव खत्म, देखें कहां कितना रहा वोटिंग प्रतिशत
तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल
- कुल मतदाता- 52,84,938
- पुरुष मतदाता- 26,05,350
- महिला मतदाता- 26,79,528
- थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624
- कुल मतदान केंद्र- 6567
- संगवारी मतदान केंद्र- 330
- युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
- आदर्श मतदान केंद्र- 130
मैदान में 41 प्रत्याशी
- 3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
- 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
- 6567 मतदान केंद्र
- नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र
यह भी पढ़ें