संचार क्रांति योजना के तहत शहर के सोनेसरार वार्ड में रहने वाली सुंदरी कोसरे को मोबाइल फोन मिला था। फोन मिलने के आठ दिन बाद ही चार्जिंग मे लगाने के दौरान यह फोन गर्म होकर तड़क गया। महिला ने इसकी जानकारी जियो कंपनी के रिटेल शाप पर दी लेकिन उन्होंने इसे वापस लेने से इंकार करते बाजार में जाकर सुधार कराने की बात कह दी।
सरकार की स्काई योजना के अन्र्तगत शहर के बीस वार्डो में हितग्राहियों को लगभग 22 सौ मोबाइल का वितरण किया गया है। वितरण किए गए स्मार्ट फोन में खराबी आने की यह पहली शिकायत मिली है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका खैरागढ़ ने 5 अगस्त से 17 अगस्त तक शहर के सांस्कृतिक भवन में शिविर लगाकर शहर के बीस वार्डो के हितग्राहियों को मोबाइल का वितरण किया था।
सुंदरी बाई को भी शिविर अनुसार 12 अगस्त को स्काई योजना के तहत सरकारी मोबाइल दिया गया था। सुंंदरी बाई ने बताया कि सोमवार को मोबाइल से बात करने के बाद चार्जिंग खत्म होने पर उसे चार्ज में लगाया था। चार्ज में लगाते ही मोबाइल अचानक गरम होने लगा और मोबाइल की पूरी स्क्रीन तड़कने लगी।
आनन फानन मे मोबाइल मे विस्फोट होने की हड़बड़ी में हितग्राही ने मोबाइल चार्जिंग बंद कर उसकी बैटरी निकाली लेकिन तब तक मोबाइल का सामने का स्क्रीन पूरी तरह तड़क गया था। अधिकारियों से भी बात की गई लेकिन उन्होंने ऐसी घटना से इंकार करते कहा कि मोबाइल वितरण कार्य प्रदेश स्तर पर करने वाली कंपनी ने किया है। इसमें बदलाव और सुधार जैसी सुविधा पालिका के पास नहीं है।
महिला ने बताया कि बाजार में मोबाइल दुकान में पता करने पर उसे निजी दुकानदार 16 सौ रू से अधिक का खर्चा बता रहे हैं। सुंदरी बाई के पति मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। ऐसे में मोबाइल मिलने के आठ दिन के भीतर ही इतनी राशि खर्च कर इसे बनवाना उसके बस की बात नहीं है।