राजनंदगांव

15 साल में नहीं बदल पाया साल्हेवारा क्षेत्र का हाल: जोगी

चुनावी सभा को किया संबोधित

राजनंदगांवOct 31, 2018 / 04:23 pm

Nakul Sinha

सभा… अजीत जोगी को सुनने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

राजनांदगांव / खैरागढ़. वनाचंल क्षेत्र साल्हेवारा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रत्याशी देवव्रत सिंह के समर्थन मे मतदान की अपील करते कहा कि पिछले 15 साल में साल्हेवारा इलाके का हाल नहीं बदल पाया। राज्य बनने के बाद तीन साल मे मुख्यमंत्री रहते जो व्यवस्था साल्हेवारा में बनाई गई थी प्रदेश की रमन सरकार ने उसे भी आगे नही बढ़ाया। सभा में कन्हैया बैस, सज्जाक खान, चंदभूषण यदु,जितेन्द्र सिंह गौर, हरि डडसेना, जनपद सदस्य पूर्णिमा डडसेना, नासिर मेमन, शिरिष मिश्रा, शेखर दास सहित इलाके के जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद थे। सभा के दौरान मनीष अग्रवाल सहित कई भाजपाईयों ने जोगी के समक्ष जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली।
गरीबों की सुनने वाली सरकार बनेगी
जोगी ने कहा कि भगवान राम का 14 वर्ष का वनवास खत्म होने पर राम राज्य आया था अब जोगी का वनवास खत्म होगा तो राज्य में गरीबों का राज आएगा। जोगी ने रमन सरकार पर सीधा प्रहार करते कहा कि गरीब किसान की चिंता नही करने वाली सरकार चुनाव में हार देखकर टिफिन, मोबाइल बांटकर बोनस का झुनझुना पकड़ा रही है। जोगी ने कहा कि शपथ पत्र देकर जनता के सामने आने वाली जोगी कांग्रेस केवल घोषणा नही कर रही, धरातल पर विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। जोगी ने साल्हेवारा इलाके मे लौह अयस्क पर सरकार पर तंज कसते कहा कि यहां कारखाना होने से इलाके के हजारो बेरोजगारो को रोजगार मिल पाएगा।
जनता उब चुकी सरकार से: देवव्रत
गंडई पंडरिया. सभा की शुरुआत पूर्व सांसद व जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह के भाषण से हुई। उन्होंने कहा मुझे कहा जाता है मैं राजा हूँ जबकि 1947 में देश के आजाद होते ही डॉक्टर बाबा साहब ने संविधान में लिख दिया था कि लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होते हैं। अजीत जोगी के शासन में उपतहसील, 10 बिस्तर अस्पताल, स्कूल, सड़क आदि का बहुत सा विकास हुआ। भाजपा के 15 साल की सरकार से जनता ऊब चुकी है।

Hindi News / Rajnandgaon / 15 साल में नहीं बदल पाया साल्हेवारा क्षेत्र का हाल: जोगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.