गरीबों की सुनने वाली सरकार बनेगी
जोगी ने कहा कि भगवान राम का 14 वर्ष का वनवास खत्म होने पर राम राज्य आया था अब जोगी का वनवास खत्म होगा तो राज्य में गरीबों का राज आएगा। जोगी ने रमन सरकार पर सीधा प्रहार करते कहा कि गरीब किसान की चिंता नही करने वाली सरकार चुनाव में हार देखकर टिफिन, मोबाइल बांटकर बोनस का झुनझुना पकड़ा रही है। जोगी ने कहा कि शपथ पत्र देकर जनता के सामने आने वाली जोगी कांग्रेस केवल घोषणा नही कर रही, धरातल पर विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। जोगी ने साल्हेवारा इलाके मे लौह अयस्क पर सरकार पर तंज कसते कहा कि यहां कारखाना होने से इलाके के हजारो बेरोजगारो को रोजगार मिल पाएगा।
जोगी ने कहा कि भगवान राम का 14 वर्ष का वनवास खत्म होने पर राम राज्य आया था अब जोगी का वनवास खत्म होगा तो राज्य में गरीबों का राज आएगा। जोगी ने रमन सरकार पर सीधा प्रहार करते कहा कि गरीब किसान की चिंता नही करने वाली सरकार चुनाव में हार देखकर टिफिन, मोबाइल बांटकर बोनस का झुनझुना पकड़ा रही है। जोगी ने कहा कि शपथ पत्र देकर जनता के सामने आने वाली जोगी कांग्रेस केवल घोषणा नही कर रही, धरातल पर विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। जोगी ने साल्हेवारा इलाके मे लौह अयस्क पर सरकार पर तंज कसते कहा कि यहां कारखाना होने से इलाके के हजारो बेरोजगारो को रोजगार मिल पाएगा।
जनता उब चुकी सरकार से: देवव्रत
गंडई पंडरिया. सभा की शुरुआत पूर्व सांसद व जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह के भाषण से हुई। उन्होंने कहा मुझे कहा जाता है मैं राजा हूँ जबकि 1947 में देश के आजाद होते ही डॉक्टर बाबा साहब ने संविधान में लिख दिया था कि लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होते हैं। अजीत जोगी के शासन में उपतहसील, 10 बिस्तर अस्पताल, स्कूल, सड़क आदि का बहुत सा विकास हुआ। भाजपा के 15 साल की सरकार से जनता ऊब चुकी है।
गंडई पंडरिया. सभा की शुरुआत पूर्व सांसद व जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह के भाषण से हुई। उन्होंने कहा मुझे कहा जाता है मैं राजा हूँ जबकि 1947 में देश के आजाद होते ही डॉक्टर बाबा साहब ने संविधान में लिख दिया था कि लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होते हैं। अजीत जोगी के शासन में उपतहसील, 10 बिस्तर अस्पताल, स्कूल, सड़क आदि का बहुत सा विकास हुआ। भाजपा के 15 साल की सरकार से जनता ऊब चुकी है।